Delhi Liquor Policy Case News : दिल्ली नई शराब नीति घोटाला मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच टीम ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की। अपनी इस बड़ी कार्रवाई में ED दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की भी जांच कर रही है। पिछले दिनों इस मामले में दाखिल ईडी की चार्जशीट में AAP नेता संजय सिंह का भी नाम दर्ज है। दिल्ली के उप राज्यपाल की सिफारिश के बाद इस मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी गवाह बने कारोबारी दिनेश अरोड़ा से मिली जानकारी के आधार पर ईडी की टीम संजय सिंह के घर तक पहुंची है।
मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह के घर छापेमारी, इन नेताओं पर क्या है आरोप
आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार साल 2021-22 में दिल्ली में नई शराब नीति (Liquor Policy Case ) लाई थी। आने के साथ ही नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों से सरकार घिर गई। तब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास ही आबकारी विभाग भी था। इसलिए वह आरोपों के घेरे में सबसे पहले आए। सीबीआई और ईडी की टीम ने जांच के बाद फरवरी, 2023 में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आम आदमी पार्टी की गले की फांस बने इस घोटाले के मामले में सिसोदिया के बाद संजय सिंह भी घिरते दिख रहे हैं। आप सरकार के एक मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से जंल में बंद हैं।
सरकारी गवाह बने कारोबारी दिनेश अरोड़ा के कबूलनामे के बाद संजय सिंह पर कार्रवाई
नई शराब नीति घोटाला के आरोपी दिनेश अरोड़ा को इस मामले में जांच की मुख्य कड़ी माना जा रहा है। दिल्ली की एक कोर्ट ने एक दिन पहले ही आबकारी नीति घोटाले के अंतर्गत मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और कारोबारी दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनने की इजाजत दी थी। इसके बाद संजय सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
AAP के समारोह में पहले संजय सिंह फिर मनीष सिसोदिया से मिला था कारोबारी दिनेश अरोड़ा
शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी और दौरान आप नेता संजय सिंह भी मौजूद थे। ईडी की पूछताछ में दिनेश अरोड़ा ने बताया था कि एक आयोजन में वह सबसे पहले संजय सिंह से मिला था। इसके बाद अरोड़ा मनीष सिसोदिया से मिला। उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक दिनेश अरोड़ा जिस कार्यक्रम में दोनों नेताओं से मिला था वह दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए फंड जुटाने का एक कार्यक्रम था।
AAP MP Sanjay Singh के घर ED का छापा, कथित Liquor Policy Case में कार्रवाई पर बिफरे Kejriwal | Video
संजय सिंह के कहने पर AAP के लिए चुनावी फंड जुटा रहा था दिनेश अरोड़ा, बदले में एक मुद्दा सुलझवाया
इस मामले में दाखिल ईडी की चार्जशीट के मुताबिक कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के कहने पर दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की। अरोड़ा ने 32 लाख रुपये का एक चेक भी मंत्री मनीष सिसोदिया को दिया। ईडी का आरोप है कि दिनेश अरोड़ा के इस काम के बदले संजय सिंह ने एक्साइज विभाग के पास लंबित उसका एक मुद्दा सुलझाया था। ईडी ने उस लंबित मुद्दे की जानकारी भी कोर्ट को दी है।