दिल्ली के मयूर विहार इलाके में छह महीने पहले दो बाइक सवार बदमाश सीए की एक छात्रा का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब वह अपने घर जा रही था। तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और छात्रा के सर पर पिस्तौल तान दी। यही नहीं उन्होंने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके हाथ से मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद छात्रा ने लुटेरों का पीछा किया और बाइक पर पीछे बैठे आरोपी की शर्ट का कॉलर पकड़ लिया। तभी बाइक भी गिर गई और दोनों आरोपी पकड़े गए। इसके बाद से दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

गवाही से चार दिन पहले किया फोनः यहां पर हैरान करने वाली बात यह है कि गवाही से चार दिन पहले जेल में बंद आरोपी का छात्रा के पास फोन आया और उसने छात्रा से माफी मांगी और कोर्ट में गवाही न देने के लिए कहा। आरोपी ने छात्रा को नया फोन लाकर देने का ऑफर भी दिया। यही नहीं आरोपी ने पीड़िता को इस संबंध में मैसेज भी किया।
National Hindi News, 22 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीड़िता ने दर्ज कराए बयानः इस मामले में पीड़िता ने कड़कड़डूमा कोर्ट में 4 सितंबर को अपना बयान दर्ज करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी हिमांशु को 31 अगस्त को फोन किया और कहा कि चार सितंबर को होने वाली गवाही से उसे बचा ले। पीड़िता ने अतिरिक्त सत्र न्यायधीश की अदालत में अपने बयान दर्ज कराए।
Uttar Pradesh Rains, Weather Forecast Today Live Updates: उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर, प्रयागराज में कपल ने कमरे में ही लगाई ‘डुबकी’, वाराणसी भी बेहाल

छात्रा ने रिकॉर्ड की कॉलः पीड़ित छात्रा ने अदालत में बयान दर्ज कराते हुए सरकारी वकील को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता के पास आरोपी द्वारा किए गए कॉल की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।