Coronavirus, India Lockdown DSP Beat Inspector In Delhi: लॉकडाउन के बीच दिल्ली में एक DSP पर फूड इंस्पेक्टर की पिटाई करने का आरोप लगा है। फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तैनात हैं। राजेश कुमार की पोस्टिंग नरेला जोन नंबर-1 में है। इस घटना के संबंध में दिल्ली के अलीपुर थाने में केस भी दर्ज कराया गया है।
घटना के बारे में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट् स के मुताबिक राजेश कुमार सोनीपत के रहने वाले हैं। राजेश कुमार हर दिन दिल्ली में गरीबों को राशन बांटने के लिए जाते हैं। फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार का आरोप है कि शुक्रवार (24 अप्रैल, 2020) को वो हर दिन की तरह राशन बांटने के बाद शाम करीब 6 बजे अपने घर वापस लौ रहे थे।
इसी दौरान सिंघू बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इधर से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने उन्हें रोका और पुलिसकर्मी ने उन्हें डीएसपी से मुलाकात करने के लिए कहा। गाड़ी साइड लगाने के बाद राजेश कुमार डीएसपी से मिलने चले गए।
राजेश कुमार का कहना है कि उन्होंने डीएसपी को बताया कि वो दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग में बतौर फूड इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। लेकिन इतना सुनते ही डीएसपी को गुस्सा आ गया और वो उनके साथ मारपीट करने लगे। इंस्पेक्टर का आरोप है कि डीएसपी ने उन्हें लात-घूंसे से पीटा। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी उनकी डंडे से पिटाई करने लगे।
राजेश कुमार का आरोप है कि मारपीट के दौरान उन्हें भद्दी गालियां भी दी गईं। किसी तरह वहां से निकल कर वो दिल्ली के अलीपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने यहां डीएसपी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में इस लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बिना वजह घऱ से निकलने की इजाजत नहीं है।हालांकि इस दौरान चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और कुछ अन्य सरकारी कर्मचारियों को जरुरी सेवाओं में लगाया गया है।

