Delhi News: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक घर में पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा और फिर इसके बाद उसने 21 साल के शख्स की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार सुबह की है, जब पीड़ित रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

‘लड़कियों को देखते ही उतार देता था कपड़े और…’, 26 साल के शख्स की छेड़खानी की हरकतों के बारे में जान पुलिस भी रह गई दंग

पीटीआई के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने कहा, ‘‘सोमवार को करीब 11 बजे जब युवक को महिला के साथ उसके घर में पकड़ा गया, तो उसका पति गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी और रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी।” मृतक के शरीर पर हर जगह चोट के निशान हैं।

गुस्से में उखाड़ दिए नाखून

मृतक के रिश्तेदार बंटी के अनुसार, आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की। बंटी ने कहा, ‘‘उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं।’’ इस संबंध में एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया। पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। खबर से इलाके के लोग दहशत में हैं।

Atul Subhash Suicide Case: पुलिस जांच में मदद नहीं कर रहा AI इंजीनियर का भाई, अब तक नहीं दिए मांगे गए सबूत, क्या कोई गड़बड़ी है?