राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले में दिल्ली सरकार के सीनियर अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ शिकायत सामने आने के बाद यह निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में जवाब तलब किया है।

दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी के बुराड़ी स्थित आवास पर पहुंची पुलिस टीम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बलात्कार के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया और मुख्य सचिव से सोमवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी के बुराड़ी स्थित आवास पर जांच और पूछताछ के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है।

‘जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना है वही दरिंदा बन जाएगा तो बेटियां कहां जाएंगी’

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई के बारे में पूछा है। मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक पद पर बैठे एक सरकारी अधिकारी पर एक बच्ची के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना है वही दरिंदा बन जाएगा तो बेटियां कहां जाएंगी। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की ‘हैवानियत’ का पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी के अपने दोस्त की 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में हैरानी की बात यह है कि उसकी पत्नी ने भी घिनौने काम में उसका साथ दिया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोकलपुरी की रहने वाली पीड़ित लड़की सिविल लाइंस स्थित एक स्कूल में 12वीं की स्टूडेंट है। उसके माता-पिता एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे।

पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी की पत्नी ने बेटे से मंगवाकर खिलाया अबॉर्शन पिल

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक उसके परिवार के बुराड़ी के चर्च में जाने के दौरान आरोपी उपनिदेशक के परिवार से एक प्रदेश से होने की वजह से नजदीकी काफी बढ़ गई। साल 2020 में पीड़िता के पिता की मौत होने पर आरोपी उसे अपने घर ले आया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच गर्भवती होने पर पीड़िता ने आरोपी की पत्नी को मामले की जानकारी दी तो उसने चुप रहने के लिए कहा और अपने बेटे से गर्भपात (अबॉर्शन) की दवाई मंगाकर खिला दी।

7 अगस्त को एंजाइटी अटैक के बाद मेडिकल काउंसलिंग में मामले का खुलासा

पुलिस को दी गई पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उसके जन्मदिन 16 जनवरी पर जब उसकी मां मिलने आई तो वह उनके साथ अपने घर चली गई थी। पीड़ित नाबालिग लड़की को बीते सात अगस्त को अचानक एंजाइटी अटैक आया तो मां ने उसे सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने वहां मेडिकल काउंसलिंग के दौरान अपने साथ घटी पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी। इसे सुनते ही उसकी मां के होश उड़ गए।

Delhi Robbery News: Pragati Maidan Tunnel में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर कारोबारी को लूटा | Video

पॉक्सो एक्ट के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होगा पीड़ित नाबालिग छात्रा का बयान

पीड़िता की मां ने इसके बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित लड़की की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376(2), 506, 509, 323, 313, 120B, 34 और पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच करने बुराड़ी स्थित उसके घर पर भी पहुंची है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।