2012 Delhi Gangrape Case: दिल्ली के चर्चित रेप कांड में फांसी की सजा पाने वाले सभी 4 दोषियों में से एक ने अब पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी नई याचिका दायर की है। इस वीभत्स कांड में दोषी करार दिये गये विनय शर्मा के वकील ने अदालत में याचिका दायर कर कहा है कि उसे अभी बेहतर इलाज की जरुरत है। वकील ने दावा किया है कि विनय शर्मा इस वक्त स्कित्जोफ्रेनिया नाम की एक बीमारी से जूझ रहा है।
स्कित्जोफ्रेनिया एक मानसिक बीमारी है। इस बीमारी से ग्रसित शख्स की यादाश्त कमजोर हो जाती है। विनय शर्मा के वकील का कहना है कि इस बीमारी की वजह से ही विनय शर्मा किसी को पहचान नहीं पा रहा है और फांसी से पहले उसे बेहतर इलाज की जरुरत है। अब इस मामले में अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन ने जवाब भी मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में भी विनय शर्मा को लेकर वकील की तरफ से यह दलील दी गई थी कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन अदालत ने माना था कि विनय शर्मा मानसिक रुप से स्वस्थ है।
अभी हाल ही में यह भी पता चला चला है कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में विनय शर्मा ने खुदकुशी की भी कोशिश की थी। विनय शर्मा ने जेल की दीवार पर अपना सिर पटक लिया था। हालांकि वहां मौजूद प्रहरियों ने उसे रोका था। जिसके बाद उसके सिर पर आई चोट का इलाज भी किया गया था।
आपको बता दें कि अदालत ने बीते 17 फरवरी को इस केस में दोषी करार दिए गए सभी चार आरोपी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय औऱ अक्षय कुमार को 3 मार्च को फांसी देने के नए डेथ वारंट पर साइन किया था। इस मामले में पहले भी दो बार डेथ वारंट जारी किया गया था लेकिन उन्हें फांसी नहीं दी जा सकी थी।

