दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश नगर के एक क्लीनिक में डॉक्टर्स बिना सर्जरी की डिग्री के ही मरीजों का ऑपरेशन कर रहे थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ तब सर्जरी के बाद एक 45 साल के शख्स की मौत हो गई। इसके बाद एक फर्जी डॉक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि लोग इस क्लीनिक में गॉल ब्लैडर या किसी दूसरी बीमारी का इलाज कराने आते मगर ऑपरेशन के चक्कर में अपनी जान गवा देते। इस तरह कई लोगों ने इस क्लीनिक में आकर मौत को गले लगा लिया। हालांकि अब इस क्लीनिक के फर्जीवाड़े के बारे में लोगों को पता चल गया है।
मामले में पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने बताया कि पूर्व लैब टेक्नीशियन महेंद्र ने कथित तौर पर एमबीबीएस की फर्जी डिग्री हांसिल की और ग्रेटर कैलाश के एक क्लीनिक में काम करने लगा। महेंद्र को क्लीनिक के मालिक और दो अन्य कर्मियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। कर्मियों ने भी एमबीबीएस की डिग्री होने का दावा किया है।
मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों के डिग्रियों का सत्यापन किया जा रहा है।’’ पुलिस ने यह भी बताया कि चार लोगों को एक मरीज की सर्जरी करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित को मामूली परेशानी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज के परिजन का कहना है कि आरोपी ने ही सर्जरी की थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को क्लीनिक में मरीजों के गलत इलाज के संबंध में पहले भी 12 से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। लोगों का कहना था कि इस क्लीनिक में डॉक्टर गलत इलाज करते हैं। थोड़ी सी परेशानी होने पर ऑपेरशन करने की बात कहते हैं। ऑपरेशन के समय कई लोगों की मौत हो चुकी है।