इंस्टाग्राम (Insatagram) ग्रुप ‘Bois Locker Room’ में गंदी बात करने वाले लगभग सभी 21 सदस्यों की पहचान कर ली गई है। पुलिस अब इन ग्रुप सदस्यों से पूछताछ करने की तैयारी में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र को भी पकड़ा है। इस छात्र की उम्र 15 साल बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि लड़के का मोबाइल फोन बरामद किया गया है जिसके आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
इधर दिल्ली महिला आयोग ने सोशल मीडिया कंपनी इंस्टाग्राम को नोटिस भी भेजा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि ‘मैंने ‘Bois Locker Room’ ग्रुप के इंस्टाग्राम चैट के स्क्रीनशॉट्स देखें हैं। यह सभी आपराधिक मानसिकता के हैं।’ स्वाति मालीवाल ने इन लड़कों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। दिल्ली महिला आयोग ने इंस्टाग्राम को नोटिस जारी करते हुए ग्रुप के एडमिन और छात्रों के बारे में 8 मई तक जानकारी साझा करने को कहा है।
इंस्टाग्राम पर बने ‘Bois Locker Room’ के चैटिंग बॉक्स के कुछ स्क्रीनशॉट चंद दिनों पहले वायरल हुए थे। जिससे यह पता चला था कि इस ग्रुप में शामिल कुछ लड़के रेप जैसी वीभत्स अपराध का बखान कर रहे थे। इतना ही नहीं इस ग्रुप में लड़कियों को लेकर गंदी बात कही जा रही थी और गंदी तस्वीरें भी लगातार शेयर की जा रही थीं।
जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस मामले की तफ्तीश में जुटी थी। साइबर सेल के डीसीपी Anvyesh Roy ने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि ‘हमने वायरल स्क्रीनशॉट पर खुद ही संज्ञान लिया और आईटी एक्ट की धारा 67, 67 A के साथ ही साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 465, 469 और 471 के तहत केस दर्ज किया।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक नाबालिग लड़के ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया है कि ग्रुप में डाली गई तस्वीरें उनके क्लासमेट की मोर्फ्ड तस्वीरें नहीं है बल्कि इंस्टाग्राम पर मौजूद दूसरे अन्य लोगों के अकाउंट से ली गई हैं। यह भी पता चला है कि यह लड़का ग्रुप के कई सदस्यों को नहीं जानता क्योंकि वो किसी अन्य स्कूल के छात्र हैं।
जांच में पता चला है कि इस ग्रुप को करीब हफ्ते भर पहले बनाया गया था। इसमें 21 सदस्य हैं। जिसमें एडमिन और स्कूल के छात्र (जिसमें एक साउथ दिल्ली के स्कूल का छात्र भी है) सदस्य हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

