Delhi Kondli News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कोंडली इलाके में मां-बाप के झगड़े में एक 5 महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत (Newborn Death) की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी उनका 5 महीने का नवजात बच्चा रोने लगा। इस दौरान जैसे ही शख्स ने अपनी पत्नी को डंडा मारा तो वह छिटककर बच्चे को लग गया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि डंडे में कील लगी हुई थी।
क्या है मामला: यह घटना पूर्वी दिल्ली के कोंडली की बताई जा रही है। जहां एक घर में दंपति का आपस में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान उनका 5 महीने का बच्चा रोने लगा। तभी गुस्साए पति ने एक कील लगे डंडे से पत्नी को मारना शुरू कर दिया लेकिन अचानक डंडा छिटककर मासूम बच्चे का जा लगा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
National Hindi News, 10 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बच्चे की मौत: बताया जा रहा है कि डंडे की चोट से घायल हुए बच्चे को उस दिन तो घर में ही मरहम पट्टी बांध दी गई, लेकिन 8 अक्टूबर की रात बच्चे की हालत अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद दंपति उसे उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन 5 महीने के बच्चे की अस्पताल में ही मौत हो गई।
https://www.youtube.com/watch?v=MuND8p6F4ZU
मामला दर्ज: बच्चे की मौत के बाद बुधवार को आई उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट का पता चला। जांच में सामने आया कि डंडा मारने की वजह से बच्चे की मौत हुई थी। जिसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है की वह अभी पिता फरार है।

