दिल्ली के संगम विहार इलाके से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां शनिवार शाम एक साल पुराने विवाद को लेकर नाबालिगों के एक समूह ने 18 साल के एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में सात से नौ लोगों के समूह को पीड़ित को पीटते और चाकू से कई बार वार करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना तब सामने आई जब दिल्ली के मजीदिया अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को चाकू से घायल एक मरीज के गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी।

पीड़ित को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।

सभी आरोपी हुए गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हुआ हथियार चाकू बरामद कर लिया। डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि मामले में आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर आठ आरोपियों (सभी नाबालिग) को गिरफ्तार भी किया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना एक साल पुराने विवाद को लेकर हुई। दरअसल, एक साल पहले डीजे (डिस्क जॉकी) टीम के साथ पीड़ित के दोस्तों की मामूली लड़ाई हो गई थी। इसी के बाद दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।

मामले की चल रही जांच

शनिवार को पीड़ित ने आरोपियों में से एक को डीजे टीम का सदस्य समझ लिया और फिर उसने उसकी पिटाई कर दी और चाकू मार दिया। बाद में जिसकी पिटाई हुई थी उसने अपने चचेरे भाई को बुलाया। उसका चचेरा भाई अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा और पीड़ित को पीटने लगा। बाद में आरोपियों ने मिलकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है।