यूपी के सीतापुर से सनीसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता बिंद्रा प्रसाद की हत्या कर शव को दफना दिया। अब पुलिस ने बिंद्रा हत्याकांड का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

असल में सीतापुर के सिधौली कोतवाली के अकोरा गांव में 10 जून को खेत से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया था। 15 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की बेटी ने प्रेमी गोकुल के साथ मिलकर उसकी हत्या की। वह पिता की प्रॉपर्टी को बेचकर प्रेमी के साथ लखनऊ शिफ्ट होना चाहती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बेटी ने पिता की हत्या करने के बाद शव को खेत में दफना दिया था। इसके बाद उसने पुलिस थाने पहुंच पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। हालांकि पुलिस को उस पर शक हुआ। जब पुलिस ने बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी बेटी का नाम गुड़िया है। वह अपने फुफेरे भाई (बुआ का बेटा) से शादी से पहले से प्यार करती थी। उसकी 13 साल पहले शादी हो गई। शादी के बाद से ही उसका पति सात सालों से सऊदी अरब में काम करता है। उसकी एक बेटी और बेटा है। वह अपने पिता की इकलौती संतान है। वह उनके पास रहने आ गई। उसकी मुलाकात उसके फुफेरे भाई से दोबारा हुई और दोनों करीब आ गए। उसका प्रेमी लखनऊ रहता है। वह गुड़िया से हमेशा लखनऊ आने की बात कहता था।

पिता की जमीन बेचना चाहती थी गुड़िया

गुड़िया अपने पिता से जमीन बेचने की बात बोलती थी मगर वह जमीन बेचने के बात से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि जमीन से ही हमारा गुजारा होता है। एक दिन गुड़िया अपने प्रेमी के साथ कमरे थी। पिता को घर में किसी के होने का एहसास हो गया। वे कमरे में पहुंचे तो दोनों को एक साथ देख लिया। वे इस बात से नाराज हो गए। इसके बाद ही गुड़िया और उसके प्रेमी ने उन्हें जान से मारने की प्लानिंग की।

पूछताछ में गुड़िया ने कबूल किया कि उसने पहले भी खाने में चूड़ी पीसकर पिता को खिला चुकी है। उन्हें जहर का इंजेक्शन भी देने की कोशिश की मगर वे बच गए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।