कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनीसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक बेटी ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी मां की हत्या कर दी और फिर डेडबॉडी को ट्रॉली बैग में रखकर पुलस थाने पहुंच गई। कलियुगी बेटी ने अपने ही मां को मार डाला। जब वह मां का शव लेकर पुलिस थाने पहुंची तो वहां के सिपाहियों को अपनी आंखों भर भरोसा नहीं हुआ। फिलहाल माइको ले आउट पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
असल में बेंगलुरू की एक महिला सोमवार दोपहर अपनी मां के शव को सूटकेस में रखकर पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने इस मामले में कहा कि पश्चिम बंगाल की एक फिजियोथेरेपिस्ट महिला कल दोपहर करीब एक बजे पुलिस थाने पहुंची और कबूल किया कि उसने अपनी मां की हत्या की है।
आरोपी बेटी ने सूटकेस के अंदर शव के साथ मृत महिला के पति की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी रखी थी। घटना मीको लेआउट थाने की है और करीब 30 साल की इस महिला को सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपने पति के साथ रहती है। उसने दावा किया कि उसने नींद की गोलियां खिलाकर अपनी मां को मार डाला।
उसका कहना है कि वे लगातार मारपीट करते थे जिसके चलते उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली है। हैरानी की बात यह है कि मां को मारने के बाद महिला सरेंडर करने थाने पहुंच गई। वहां पर उसने कहा कि मैंने मां को मार दिया क्योंकि वह मेरे सास-ससुर से रोज झगड़ा करती थीं। मैं इससे तंग आ गई थी। बेटी ने जब अपनी मां की हत्या की तो उस वक्त उसकी सास घर में ही मौजूद थी मगर उसे पता नहीं चला।
मां को मारने से पहले बेटी ने उन्हें नींद की 20 गोलियां खिलाईं
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, आरोपी सेनाली सेन और उनकी मां बीवा पाल बेंगलुरु के एनएसआर ग्रीन अपार्टमेंट में एक ही घर में रहती थीं। सेनाली सेन ने 12 जून सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपनी मां को नींद की 20 गोलियां खिला दीं। गोलियां खाने के बाद बीवा पाल ने पेट में दर्द की शिकायत की तो सेनाली ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
मां की हत्या करने के बाद सेनाली ने मां के शव के साथ पिता की तस्वीर रखी और ऑटो बुलाकर सरेंडर करने थाने पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, बीवा पाल का कहना था कि वह बेटी के सास-ससुर से तंग आ गई थीं। उनका रोज झगड़ा होता था। असल में आरोपी सेनाली मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और करीब छह साल से बेंगलुरु में रह रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।