लखनऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटी को उसके प्रेमी से फोन पर बात करने से रोका तो वह नाराज हो गई और उनके खिलाफ अयोध्या पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी। बेटी ने पिता पर एफआईआर में मारपीट करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने अपने प्रेमी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची थी।
इसके बाद पुलिस ने पिता के खिलाफ धमकी और शांति भंग करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। उन पर जुर्माना लगाया गया और फिर छोड़ दिया गया क्योंकि आरोप में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है।
रुदौली के थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला 11 जुलाई की रात को शुरू हुआ। उस वक्त जमुनियामऊ गांव की 19 साल लड़की रात 9 बजे अपने प्रेमी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। उसके पिता ने उसे बात करते हुए देख लिया और डांटना शुरू कर दिया। उन्होंने बेटी से कहा कि अगर दोबारा फोन पर बात करते हुए देखा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। यह भी सामने आया कि उन्होंने परिवार के सदस्यों को लड़की पर नजर रखने का निर्देश दिया था।
लड़की की जिद पर पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इस मामले में एसएचओ ने कहा कि पिता की डांट सुनने के बाद लड़की गुस्से में आ गई और अगली सुबह प्रेमी को घर बुला लिया। इसके बाद वे दोनों रुदौली पुलिस स्टेशन पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। SHO ने आगे कहा कि शिकायत देखकर हम सभी हैरान रह गए और उसके पिता को गांव से पुलिस स्टेशन बुलाया। मैंने परिवार के अन्य सदस्यों से भी लड़की और उसके पिता के बीच बातचीत करके समाधान निकालने के लिए कहा। इसके बाद हमने लड़की को एक महिला उप-निरीक्षक से बात करने के लिए कहा, लेकिन लड़की जिद पर अड़ गई। उसने कहा कि वह बालिग है और अगर उसका मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेगी।
महिला की शिकायत के बाद पिता के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई। चूंकि एफआईआर में गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं था इसलिए उस पर शांति भंग करने का मामला दर्ज किया और उनसे एक बांड साइन करवाकर छोड़ दिया गया। हालांकि लड़की कहती रही कि उसके पिता को सजा मिलनी चाहिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है। वहीं लड़की का पिता दुकानदार है।