आंध्र प्रदेश में पुलिस वालों पर एक दलित युवक की पिटाई करने और उसके सिर के बाल मुंडने का आऱोप लगा है। यह भी आऱोप है कि दलित युवक को थाने के अंदर ही प्रताड़ित किया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को हैदराबाद से करीब 271 किलोमीटर दूर ईस्ट गोदावरी जिले में इस घटना को राज्य की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक के दबाव में अंजाम दिया गया है। इघर इस मामले पर राज्य के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की है कहा कि ‘आंध्र प्रदेश में जंगल राज लौट आया है। वहीं कांग्रेस नेता हर्ष कुमार ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यहां के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (Eluru) केवी मोहन ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर और दो अन्य के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा।

इस मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबलों पर आरोप लगा है। दलित युवक के साथ हुई इस घटना ने राज्य में सियासी उबाल ला दिया है। राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गौतम स्वांग ने इस घटना की निंदा की है और पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिये हैं।

दलित युवक Vedullapalli गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनका आऱोप है कि उनकी मां के सामने पुलिस वालों ने उन्हें प्रताड़ित किया है। पीड़ित युवक का फिलहाल यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पीड़ित युवक ने बताया है कि कुछ दिनों पहले किसी युवक के अंतिम संस्कार के दौरान बालू लदे ट्रक को रास्ते में रोका गया था। इस बात से यहां के एक स्थानीय राजनेता नाराज हो गए थे और इस युवक के साथ उनकी बहसबाजी हो गई थी।

‘NDTV’ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि इसके बाद स्थानीय YSRCP MLA ने एक ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को थाने से बुला कर उस उसे फरमान सुनाया कि वो उस युवक को सबक सिखाये इसके बदले में उन्होंने पुलिसकर्मी की नौकरी कन्फर्म कराने का वादा किया था।

पीड़ित युवक का आऱोप है कि अगले ही दिन सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल उनके गांव पहुंचे और उन्हें तथा कुछ अन्य लोगों को छानबीन तथा पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए। इंस्पेक्टर ने बेल्ट से उनकी पिटाई की और फिर एक नाई को बुलाकर उनके बाल मुंडवाए तथा दाढ़ी-मूंछ भी कटवा दिये।