Noida Mall Fight: नोएडा के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में ग्राहकों और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में मॉल के परिसर के अंदर दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे को पीटते हुए देखे जा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज को लेकर एक परिवार और कर्मचारियों के बीच शुरू विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। नोएडा पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।

नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में है स्पेक्ट्रम मॉल, CCTV खंगाल रही पुलिस

नोएडा के पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा कि नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के स्पेक्ट्रम मॉल स्थित रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज को लेकर ग्राहकों और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच कहासुनी और मारपीट की घटना हुई। इसके संबंध में दोनों पक्षों ने शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान के लिए मॉल और रेस्टोरेंट के सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है।

दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ के बाद होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीती रात पुलिस थाना 113 के स्पेक्ट्रम मॉल में ड्यूटी फ्री नाम के रेस्टोरेंट में अधिक बिल और सर्विस चार्ज को लेकर कहासुनी और मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मारपीट में शामिल दोनों तरफ के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

वीडियो में मारपीट रोकने की कोशिश करती दिखीं महिलाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस्टोरेंट में पार्टी करने के बाद परिवार ने बिल में जोड़े गए सर्विस चार्ज को लेकर रेस्टोरेंट संचालकों से शिकायत की थी। इससे बहस शुरू हुई और वहां तैनात बाउंसर्स ने परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट के वेटर ने पहले ग्राहक परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। झड़प के दौरान परिवार की महिलाएं मारपीट को रोकने की कोशिश करती दिखीं। हालांकि, महिलाओं को बाद में रेस्टोरेंट से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Noida Sector-78 Hyde Park Society में RWA के चुनाव को लेकर बवाल, रेजिडेंट और गार्ड्स में झड़प | Video

बीते साल एक मॉल के बार में हुई थी ग्राहक की हत्या

इससे पहले भी नोएडा के बार और रेस्टोरेंट्स में मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं। एक साल पहले नोएडा के एक मॉल के बार में पार्टी कर रहे ग्राहक की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में बाउंसर्स को आरोपी बनाया गया था। ऐसा घटनाओं से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नोएडा के जागरूक नागरिकों की चिंता बढ़ी है।