झारखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां सरायकेला जिले के एक मानसिक विक्षिप्त शख्स के बैग से महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सरायकेला जिले के लुपुड डीह गांव की है। गूड्डू गोप नाम के शख्स के पास से एक बैग मिला। इस बैग से महिला का धड़ से अलग किया हुआ सिर मिला। हैरान करने वाली बात ये है कि वह इस कटे हुए सिर के साथ घंटों तक घूमता रहा और किसी को पता भी नहीं चला।

ग्रामीणों को गोप के बैग पर शंका हुई तो उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। नीमडीह पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत खोजबीन शुरू की और आरोपी गूड्डू गोप को हिरासत में लिया। पुलिस ने बैग में महिला के कटे हुए सिर को बरामद किया, खासी मशक्कत के बाद पुलिस इस बात की जानकारी जुटा पाई कि यह कटा हुआ सिर किसका है।

पुलिस के अनुसार बरामद कटा हुआ सिर चांडिल के बनिया पाड़ा के गुरुचरण कुम्हार की पत्नी सबिता कुम्हार का है। जानकारी के मुताबिक एक विवाद के चलते गूड्डू गोप और उसकी पत्नी ने मिलकर सबिता कुम्हार की गला रेत कर हत्या की थी। सबिता कुम्हार पिछले साल अपने पति को छोड़कर गूड्डू गोप के घर पर ही रहती थी।

पुलिस के अनुसार गोप कमजोर दिमाग का है, लिहाजा जघन्य हत्या की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों पति पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों गोप और उसकी पत्नी का कुम्हारिन का जोरदार झगड़ा हुआ था।

जिले में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना: सरायकेला में साल 2018 में भी इसी तरह एक जघन्य हत्य़ा को अंजाम दिया गया था। जुलाई 2018 में एक सिरफिरे युवक ने स्कूल में पढ़ा रही युवती को बाहर निकाला और धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद युवक कटे हुए सिर के साथ कालीमंदिर पहुंच गय़ा था. घटना के बाद पुलिस ने जब उस युवक को पकड़ना चाहा तो वह सिर हाथ में लेकर दौड़ता रहा था और पुलिस को करीब पाकर कटे हुए सिर को सड़क पर रखकर ही चला गया था। पुलिस ने कई घंटों बाद आरोपी को पकड़ा था।