ओडिशा के जाजपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गरीब दंपति ने महज सात हज़ार रुपये के लिए अपने एक महीने के बच्चे को बेच दिया. गरीब दंपति ने निःसंतान दंपति को रुपये लेकर बच्चा बेच दिया।
इधर, बच्चे से दूर होने पर मां की ममता जाग गई और उसने पति को बच्चा वापस ले लेने को कहा। जब पति ने इस बात से मना किया तो परेशान महिला ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बच्चे को बरामद किया गया।
आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जाजपुर जिले के दशरथपुर इलाके में एक हफ्ते पहले ये घटना हुई थी। हालांकि, घटना सामने तब आई जब बच्चे की मां ने सौदा होने के बाद अपना मन बदल लिया और बच्चा वापस लाने के लिए पुलिस से मदद मांगी।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गरीब दंपति पहले से ही दो बच्चों के माता-पिता हैं, ऐसे में तीसरा बच्चा होने के कारण वो परेशान थे। ऐसे में बिचौलिए की मदद से उन्होंने बच्चा का सौदा करने का फैसला कर लिया, ताकि उन्हें बच्चे से छुटकारा मिलने के साथ ही कुछ आर्थिक लाभ भी हो जाए.
हालांकि, महिला की गुहार के बाद पुलिस ने जाजपुर जिले के हलादीपाड़ा से बेचे गए बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया। घटना के संबंध में चाइल्डलाइन के समन्वयक ने कहा, ” बच्चा फिलहाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ के संरक्षण में है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। अगली कार्रवाई के लिए बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।”
इधर, स्थानीय पुलिस ने बताया, ” बच्चे के सौदे में शामिल बिचौलिए का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना के सामने आने के बाद से वो फरार है। ये भी पता लगाया जा रहा है उसने कितने बच्चों का इस तरह सौदा कराया है।” पुलिस गरीब दंपति से भी पूछताछ कर रही है।