गोवा से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति को अपने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या कर दी। वहीं, उसके शव को अपने घर के पिछवाड़े में दफन कर दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया।
बच्चे की बलि चढ़ाने की सलाह दी थी
रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी बाबासाहेब अलार (52) और उसकी पत्नी पूजा (45) ने पुलिस को बताया है कि एक तांत्रिक ने उन्हें अपने दुखों को खत्म करने के लिए एक बच्चे की बलि चढ़ाने की सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें – स्कूल के गेट पर मां के सामने ही बदमाशों ने बच्ची का किया अपहरण, छुट्टी से लेकर सब लगाया था पता, CCTV फुटेज वायरल
पुलिस उपाधीक्षक (पोंडा) शिवराम वैगंकर ने पत्रकारों को बताया कि बच्ची के माता-पिता ने शिकायत की थी कि वो बुधवार को लापता हो गई थी। वैगंकर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बच्ची आरोपी के घर में घुसी थी, लेकिन बाहर नहीं आई।
बच्ची की हत्या करने की बात कबूल की
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान निःसंतान दंपति ने काला जादू करने वाले एक व्यक्ति की सलाह पर बच्ची की हत्या करने की बात कबूल की। अधिकारी ने बताया कि दंपति का मानना था कि “बच्चे की बलि चढ़ाने” से उनकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि उन्होंने बच्ची के शव को अपने घर के परिसर में दफना दिया था। उन्होंने बताया कि दोनों पर हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है।
‘काले जादू’ के नाम पर छात्र की हत्या
गौरतलब है कि बीते साल उत्तर प्रदेश के हाथरस में ‘काले जादू’ के नाम पर एक 9 साल के स्कूल छात्र की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में पुलिस ने बताया था कि 23 सितंबर को बच्चे का शव आगरा से 35 किलोमीटर दूर सादाबाद इलाके में स्कूल निदेशक की कार में मिला था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार ने कहा था कि स्कूल निदेशक दिनेश बघेल, उनके पिता जसोधन सिंह और तीन स्कूल शिक्षकों रामप्रकाश सोलंकी, वीरपाल सिंह और लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया है।