Lockdown4.0, Priest Dead Body Found And Loot In Temple: देश में जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिर के बाहर साधू और उनके बेटे की लाश शुक्रवार (29-05-2020) की सुबह मिली। अहले सुबह मंदिर के पास दो लाशें मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। संभल के नखास थाना इलाके के इस मंदिर के पास बाप-बेटे का शव मिलने पर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरू में पुलिस ने कहा कि पिता टीवी की बीमारी से परेशान थे औऱ उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। बेटे ने पहले पिता की हत्या की और फिर अपनी जान दे दी।
हालांकि यहां के लोग पुलिस की थ्योरी पर यकीन नहीं कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि शवों के गले पर निशान था। लोगों का यह भी कहना है कि मंदिर परिसर में पुजारी का एक शिष्य भी था जो घटना के बाद से लापता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बुलंदशहर के एक गांव में मंदिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया गया था।
इधर महाराष्ट्र के पालघऱ में मंदिर के साधुओं की पिटाई कर दी गई और फिर मंदिर में लूटपाट की खबर भी है। न्यूज एजेंसी ‘PTI’ के मुताबिक पालघर के बालीवाली में स्थित इस मंदिर में यह घटना गुरुवार की देर रात 12.30 मिनट पर हुई।
घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक तीन हथियारबंद लोग यहां के जगरत महादेव मंदिर और उसमें बने आश्रम में घुसे थे। इन तीनों ने मंदिर के प्रमुख पुजारी संकारानानंद सरस्वती और उनके सहयोगी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मंदिर से करीब 6,800 की संपत्ति भी लूट ली।
इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 394 समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। विरार पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने जानकारी दी है कि मामले की जांच की जा रही है।

