Coronavirus, (Covid-19), Police thrashed a man in Jodhpur: अमेरिका में अश्वेत नागरिक George Floyd की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि जमीन पर तड़प रहे जॉज फ्लायड के गर्दन को एक पुलिस वाले ने अपने घुटने से दबा रखा है। जॉर्ज, चीख रहे हैं औऱ कह रहे हैं कि ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं।’ इसके बाद जल्दी ही उनकी मौत हो जाती है। अब राजस्थान के जोधपुर से भी एक पुलिस वाले का ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स जमीन पर पड़ा हुआ है और एक पुलिस वाला उसकी गर्दन को अपने घुटने से दबाए वहां बैठा है।

इस वीडियो में कुछ अन्य पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं। जिस पुलिस वाले ने घुटने से युवक की गर्दन दबा रखी है वो उसे घूंसे से मार भी रहा है। एक अन्य पुलिसवाला इस युवक की टांग पकड़े हुए है। अचानक जब पुलिस वाला अपने घुटने हटाता है तो यह युवक उठ कर खड़ा हो जाता है और फिर पुलिसवाले उसे दबोच लेते हैं। लेकिन खड़ा होते ही यह शख्स वर्दी पहने पुलिस वाले से मारपीट शुरू कर देता है। यह युवक पुलिसवाले पर कई घूंसे बरसाता है।

बीच सड़क यह सब हंगामा चल रहा है और काफी लोग वहां जमा हैं। थोड़ी देर बाद कुछ अन्य लोग भी वहां आ जाते हैं और इस युवक पर काबू कर लिया जाता है। इस वीडियो को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक पुलिस से मारपीट करने वाला यह शख्स आपराधिक प्रवृति का है। इस शख्स पर आऱोप है कि उसने सड़क पर मास्क नहीं पहना था और जब पुलिस वालों ने उसे मास्क पहनने के लिए कहा तो वो पुलिसवालों से उलझ गया।

(अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से पहले एक पुलिसवाला उनकी गर्दन को अपने घुटने से दबाए नजर आया था। राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही नजर आया है। फोटो सोर्स – वीडियो स्क्रीनशॉट)

यह शख्स पुलिस वालों से बहस करने लगा और फिर जल्दी ही उनसे हाथापाई पर उतारू हो गया। 2 पुलिसवालों ने बड़ी मुश्किल से इस शख्स पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने एक पुलिसवाले की वर्दी भी फाड़ दी।

इस युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह भी पता चला है कि इस युवक पर अपने पिता की आंख फोड़ने का भी आरोप है। मास्क नहीं पहनने पर युवक का चालान भी काटा गया है।

आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। संक्रमण को कम करने के लिए सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें तथा घर से निकलते वक्त मास्क जरुर लगाएं। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।