यह युवक चप्पल-जूतों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। अपनी इच्छा पूरी करने के लिए उसने सैकड़ों जूते-चप्पल चुराए और जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास से एक से बढ़कर एक कलेक्शन मिले। मामला सेंट्रल थाइलैंड के Nonthaburi का है। पुलिस ने इस मामले में 24 साल के Theerapat Klaiya को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से 126 जोड़ी जूते-चप्पल मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि यह जूते-चप्पल उसके पड़ोसियों के हैं जिनसे उसने चुराए थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

चप्पलों की लगातार हो रही चोरी के एक मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद ली। दरअसल एक पीड़ित ने यह फुटेज पुलिस को मुहैया कराया था। फुटेज में Theerapat Klaiya चप्पलें चुराता हुआ नजर आया था।

फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने Theerapat Klaiya की पहचान की और उसे पकड़ा। पुलिस ने जब Theerapat Klaiya के घर की तलाशी ली तब उसके घर से कई चप्पलें मिलीं। बताया जा रहा है कि करीब 2 साल से वो जूते-चप्पल चुरा रहा था।

एक हैरानी की बात यह भी है कि उसने खुद पुलिस को बताया कि चुराए हुए चप्पल या जूते को कई घंटों तक पहनने के बाद वो उन्हें चूमता था, रगड़ता था और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था।


पुलिस ने बताया कि Theerapat Klaiya के पास अलग-अलग मशहूर ब्रांड और साइज की कई चप्पलें थीं। यह सभी चप्पलें साफ-सुथरी भी थीं। पुलिस ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामला का भंडाफोड़ किया तब वो युवक के पास पड़े चप्पलों का कलेक्शन भी लेकर आई थी।

बताया जा रहा है कि पिछले साल उसे तब अरेस्ट किया गया था जब उसने शहर के दूसरे जिला में चप्पलें चुराई थीं। खुलासा हुआ है कि वो बारी-बारी से हर चप्पल के साथ संबंध बनाकर उन्हें फेंक देता और नई चप्पलों की तलाश में जुट जाता था।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जुर्म समाचार (Crimehindi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 27-05-2020 at 15:45 IST