Coronavirus, India Lockdown Murder in Delhi Red Zone: दिल्ली में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद युवक ने खुद पुलिस को फोन कर इस बात की सूचना दी। लेकिन यह युवक रेड जोन में रहता था लिहाजा पुलिस को आरोपी को गिफ्तार करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 35 साल के एक युवक ने शुक्रवार (24 अप्रैल, 2020) की देर रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी। युवक ने शनिवार की अहले सुबह पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
पुलिस के सामने दिक्कत यह थी कि जिस इलाके में महिला की हत्या की गई थी वो रेड जोन में आता है लिहाजा आऱोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को करीब 8 घंटे लग गए। आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले युवक को सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ा।
पंजाबी बाग में पहुंचने से पहले पुलिस ने आरोपी युवक को फोन किया कि वो रेड जोन इलाके से खुद सरेंडर करने के लिए बाहर आए। पुलिस ने आरोपी के बाहर निकलने का इंतजार किया। इतना ही नहीं घटनास्थल पर पहुंचने के लिए पुलिसकर्मियों को पूरे रास्ते को सैनिटाइज कराना पड़ा।
आरोपी के बाहर आने के बाद पुलिस ने उसका तापमान जांचा और उससे कोरोना संक्रमण से जुड़े लक्षणों के बारे में पूछताछ की। संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस ने पूरी सावधानी बरती और फिर युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि घर में हुए मामूली झगड़े के बाद युवक ने डंडे से मार-मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली के निजामुद्दीन और चांदनी महल समेत करीब 90 से ज्यादा इलाकों को कान्टेन्मेंट जोन में रखा गया है। लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी को भी बेवजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

