Coronavirus in India Latest News:उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने कोरोना वायरस से खौफ में आकर खुदकुशी कर ली। हैरानी की बात यह भी है कि अभी तक युवक को कोरोना वायरस होने की पुष्टि भी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक हापुड़ जिले के पिलखुवा इलाके में 35 साल के सुशील कुमार अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले 4 साल से रह रहे थे। सुशील कुमार सैलून चलाते थे और उन्होंने सेविंग ब्लेड से ही अपना गला काट लिया।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बागपत के रहने वाले सुशील कुमार की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। सुशील को हफ्ते भर से बुखार था और गले में इन्फेक्शन की शिकायत भी थी। सुशील ने इलाके के सरकारी अस्पताल से जाकर दवा ली थी। हालांकि राहत ना मिलने पर उन्होंने मोदीनगर में भी एक चिकित्सक से सलाह लेकर अपना इलाज करवाया था। लेकिन गले का इन्फेक्शन अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ था।

इस बीच इलाके के कुछ लोगों ने सुशील से कहा कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है और फिर उनसे दूरी भी बना ली। आस-पास के लोगों ने उनके सैलून में जाना छोड़ दिया। कोरोना वायरस हो जाने की आशंका के बीच सुशील मानसिक अवसाद में चले गए थे। वो अपने परिवार वालों से भी दूर-दूर रहने लगे थे। शनिवार की रात भी सुशील एक कमरे में अकेले ही सोने के लिए चले गए। लेकिन रविवार (22 मार्च, 2019) की सुबह जब परिजनों ने उनके कमरे का दरवाजा खोला तो वो हतप्रभ रह गए। सुशील, खून से लथपथ होकर निढाल पड़े थे।

इधर इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को यहां से चाकू, ब्लेड और आरी मिली। पुलिस ने खुलासा किया की सुशील ने ब्लेड से अपना गला काट लिया। मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें सुशील ने कोरोना वायरस होने की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी थी।


सुसाइड नोट के सामने आने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। आनन-फानन में सुशील और उनके परिवार वालों के ब्लड सैंपल को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया। हालांकि अभी तक सुशील या उनके घर के किसी भी सदस्य को कोरोना होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने सुशील के घर और उसके आसपास के इलाकों को सैनिटाइज भी किया है।

पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि सुशील ने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की है और ना ही उनका संपर्क किसी कोरोना पीड़ित से हुआ है। बहरहाल इस मामले में सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर अपनी जांच-पड़ताल की है।

कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?