Coronavirus (Covid-19), Patient Demands Chicken in Hospital: कोरोना वायरस के खतरे के बीच सोशल मीडिया पर सईद भोपाली नाम के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सैयद भोपाली कोरोना वायरस से संक्रमित था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वायरल वीडियो में सईद अस्पताल में मिलने वाले खाने से बेहद नाराज नजर आ रहा है।
वो कह रहा है कि ‘ये खिला रहे हो, बीमार करोगे हमे…दाल-चावल खाते-खाते हमारे मसूढ़े दुख गए, सईद भोपाली है मेरा नाम…मैं तो हर रोज मटन खाता हूं …शेर की औलाद…मिलिट्री मैन..सईद भोपाली…सुन लो यह खाना मैं नहीं खाऊंगा…जब तक बीमार था तब तक खा लिया…अब मैं स्वस्थ हूं…मुझे चाहिए चिकेन, मुर्गा, मछली, तंदूरी..मैं ये खाना नहीं खाउंगा,,,ले जाओ ये खाना,,,,घर से बुलवाउंगा मैं खाना…मैं खाने की बुराई नहीं कर रहा हूं…अच्छा खाना है…लेकिन मेरे मसूढ़े दुख रहे हैं…’
वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि शायद अस्पताल के ही कुछ कर्मचारी इस वीडियो को बना रहा हैं। सैयद भोपाली यह भी पूछ रहा है कि वीडियो बन रहा है या नहीं?
इतना ही नहीं रिकॉर्डिंग के दौरान सईद भोपाली अपना मोबाइल नंबर भी बताता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सईद अस्पताल के एक बिस्तर पर बैठा है। खाने से इनकार करने के बाद अस्पताल कर्मी वहां से खाने को हटा देता है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद सईद भोपाली को 15-20 दिन पहले अस्पताल भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के मुताबिक सईद की रिपोर्ट दोबारा कोरोना पॉजीटिव आई है जिसके बाद उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सईद लगातार अस्पताल में मिल रहे खाने का विरोध करता है और यह खाना ना खाने की बात भी दोहराता है।
अस्पताल में नॉनवेज के लिए जिद पर अड़े सईद का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज में चिकित्साकर्मी दिन-रात लगे हुए हैं।
बावजूद इसके कई अस्पतालों से ऐसी शिकायतें आई हैं कि यहां भर्ती मरीज अस्पताल में नॉनवेज की डिमांड करते हैं। कई जगहों से तो नर्सों और चिकित्सकों से बदसलूकी करने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।