Coronavirus, (COVID-19): Unlock के दौरान यूपी में दलित लड़की को अगवा कर चलती जीप में उसके साथ रेप किये जाने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस ने यहां के एक गांव में तैनात लेखपाल के खिलाफ एक युवती का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ चलती जीप में बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। सोमवार को कोतवाली में पीड़िता की ओर से दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार (09-06-2020) को बताया कि 18 साल की दलित लड़की के साथ यह घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे हुई, लेकिन मामला दो दिन बाद सोमवार को दर्ज कराया गया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को युवती अपने दरवाजे पर झाडू लगा रही थी। उसी वक्त गांव में तैनात लेखपाल (राजस्वकर्मी) सुशील पटेल दो अज्ञात साथियों के साथ अपनी जीप से पहुंचे और लड़की को जबरन जीप में डालकर ले जाने लगे। लड़की की मां ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे धक्का देकर गिरा दिया गया। पुलिस के मुताबिक “पीड़िता ने अपनी तहरीर में कहा कि लेखपाल ने चलती जीप में उससे बलात्कार किया और एक मंदिर के पास सड़क में बैठे आवारा जानवरों की वजह से जीप के रुकने पर वह कूद कर भाग निकली।’
इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार लेखपाल सुशील पटेल और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-376बी, 323, 504, 364 और एससीएसटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साथ ही पीड़िता को जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
इसके अलावा झारखंड के लातेहार जिले में भी एक नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। गंभीर बात यह है कि सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पांचों आरोपियों ने पीड़िता को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से रेप किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शनिवार की रात की है. पांचों दरिंदों ने बच्ची को उस समय अपने हवश का शिकार बनाया जब वह काम से घर लौट रही थी।
पीड़िता ने घर आकर अपनी मां को वारदात की पूरी कहानी सुनाई थी। जिसके बाद इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया है और आरोपी नाबालिगों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।