Coronavirus, (COVID-19) Social Distancing Norms Violated Congress MLA Took Part In Event Rajasthan: कोरोना का खौफ पूरे देश में है। लेकिन कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में लोग COVID-19 के संक्रमण के खतरे को भूल गए। सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ा दी गईं और इतना ही नहीं लोगों की भारी भीड़ ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते हुए भी नजर आई। मामला राजस्थान का है। कांग्रेस एमएलए की मौजूदगी में राजस्थान के बारां जिले में प्रताप चौक के पास महाराणा प्रताप की मूर्ति का उद्घाटन किया जा रहा था। उद्घाटन के मौके पर मनाही के बावजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

यह वीडियो शनिवार (06-06-2020) का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कई लोग मौके पर जमा हैं और ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं। इस भीड़ में दूर खड़े कुछ पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं। भीड़ में शामिल कई लोग बिना मास्क के भी हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कई राज्यों में इस संक्रमण से हो रही मौतों के बीच यहां जश्न का माहौल है, सड़कों पर सजावट की गई है, माइक से अनाउंसमेंट किया जा रहा है और लोग बेफिक्र होकर नाच-गा रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कांग्रेस विधायक Panachand Meghwal ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया था।

यहां आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,385 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 234 है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,545 है।

सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत की है। आज इसका सातवां दिन है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से कई रियायतें दी जा रही हैं। सरकार ने इसी के तहत बेहद संक्रमण क्षेत्रों के बाहर सभी शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों को आठ जून से फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग जोन और बच्चों के खेलने के स्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।