Coronavirus, (COVID-19) Lockdown: लॉकडाउन के दौरान देश में कई गतिवधियों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ही देश में यह लॉकडाउन किया गया था। इस बीच अब जब देश अनलॉक की प्रक्रिया से गुजर रहा है तब राजस्थान के जोधपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक रेस्टुरेंट के मालिक ने अपने कर्मचारी को कुत्तों से कटवा दिया वो भी इसलिए क्योंकि कर्मचारी ने सैलरी मांग दी थी।

घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक यह घटना जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके की है। इस रेस्टुरेंट में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने मालिक से 3 महीने के बकाये के भुगतान की मांग की थी। इसपर दबंग मालिक ने अपने पालतू कुत्तों को उसपर छोड़ दिया।

सैलरी मांगने पर कुत्तों से कटवाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि यह कर्मचारी अपने मालिक से पैसों की मांग कर रहा है। इसपर उसका मालिक अपनी सीट से उठकर जाता है और अपने 2 कुत्तों के साथ वापस आता है।

वो अपने दोनों कुत्तों को कर्मचारी पर ललकार कर छोड़ देता है और इसके बाद यह कुत्ते काफी बेरहमी से इस युवक को नोंचने लगते हैं। यह युवक किसी तरह इन कुत्तों से बचने की नाकाम कोशिश करता है।

इस मामले में पीड़ित कल्याण सिंह ने महामंदिर थाने में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मीडिया से बातचीत करते हुए महामंदिर थानाधिकारी सुमेर दान ने बताया कि ‘पीड़ित कल्याण सिंह ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी है….पीड़ित ने बताया कि वह अपने मालिक से सैलरी की मांग कर रहा था।

उस दौरान मालिक ने रेस्टुरेंट में पाले हुए पालतू कुत्तों को बुलाया और उससे कटवा दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस संबंध में पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की है।’