Coronavirus, (Covid-19) India Lockdown: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक पैदल यात्रा निकालने पर अड़ गए थे। जब प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी तब वो सड़क पर ही बैठ गए। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस विधायक को हाथ-पैर पकड़कर टांगा और फिर पुलिस की गाड़ी में भरकर जेल भेज दिया। कुल 7 पार्टी नेताओं को पुलिस ने जेल भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार (13-05-2020) को कांग्रेस के 2 विधायक महेश परमार औऱ मनोज चावला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महेश परमार ताराना विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि मनोज चावला अलोट सीट से विधायक हैं।
उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर कांग्रेस नेताओं के इस प्रदर्शन से हंगामा मच गया। दोनों विधायक भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर ‘किसान-मजदूर अन्याय यात्रा’ निकालना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने इन्हें इजाजत नहीं दी तो कांग्रेस विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ वहीं पर बैठ गए।
महाकाल मंदिर के बाहर हो रहे इस हंगामे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक आलाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी जब कांग्रेस विधायक सड़क से नहीं हटे तब पुलिस ने विधायक को टांग कर गाड़ी में बैठा दिया। 2 विधायक समेत 7 कार्यकर्ताओं को गिरप्तार कर भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया।
विधायक पर हुई इस कार्रवाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस वाले विधायक को हाथ-पैर पकड़कर गाड़ी में बैठा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने धारा 144 समेत कर्फ्यू के उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया है।
आपको बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी भीड़ जुटाने, धरना प्रदर्शन इत्यादि करने की इजाजत नहीं दी गई है।
