Coronavirus, (Covid-19): दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है और इस बीच एक कंपनी ने सेल्स का टारगेट पूरा नहीं होने पर कर्मचारियों को जिंदा कीड़े निगलने की सजा दी। कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार किये जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कंपनी के एक स्टाफ ने अपनी हथेली पर जिंदा कीड़ा रखा है और एक अन्य कर्मचारी कुछ ही देर में इस कीड़े को पानी के साथ जिंदा निगल जाता है। इस मामले को उजागर करने वाले शख्स ने अपनी पहचान उजागर ना करने की शर्त पर स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ कर्मचारियों को जिंदा मछली खाने तथा कार्यालय के ट्वॉयलेट को साफ करने की सजा भी दी गई है।

यह मामला चीन के Guizhou province के Bijie में एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि ऐसी सजा कंपनी की नई अनुशासनात्मक नीतियों के तहत तय की गई हैं जिसके बारे में सभी कर्मचारियों ने सहमति जताई थी। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि कंपनी के सेल्स टीम के कर्मचारी एक कतार में खड़े हैं औऱ फिर उन्हें यह सजा दी जा रही है। वीडियो में एक कर्मचारी यह भी कह रहा है कि ‘क्या इनके पास कीड़े हैं।’

यहां के स्थानीय मीडिया में कंपनी की तरफ से सजा को लेकर बनाए गए नियमों की लिस्ट के स्क्रीनशॉट दिखाए गए हैं। “The third stage penalty list” के नाम से इस चार्ट में अलग-अलग तरह की सजा के बारे में बताया गया है। शुरू में कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने इसे सिर्फ एक मजाक समझा था।

हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि टारगेट पूरा नहीं होने पर उन्हें सजा के तौर पर 70 डॉलर (500 युआन) का जुर्माना भरना होगा और पूरी कंपनी के स्टाफ के लिए ब्रेकफास्ट का इंतजाम करना होगा या फिर कीड़े खाने होंगे। इनमें से ज्यादातर लोग यह जुर्माना नहीं भर सकते थे लिहाजा उन्होंने इसके बदले कीड़े खाने की सजा कबूल कर ली।

‘Meaww.com’ के मुताबिक कंपनी के जिन कर्मचारियों ने इस वीडियो को शेयर किया है उनकी पहचान नहीं हो पाई है। ‘The Daily Mail’ की रिपोर्ट के मुताबिक Qixingguan District Bureau of Market Regulation के अधिकारियों ने कहा है कि ‘हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास अभी इसकी पूरी जानकारी हीं है। जांच पूरी होने के बाद जांच रिपोर्ट सरकार द्वारा सामने लाई जाएगी।