Coronavirus (Covid-19), Chinese Ambassador Dead Body Found In Israel: कोरोना वायरस दुनिया भर के लिए नासूर बना हुआ है। कई देश चीन को इस वायरस के फैलने की वजह मान रहे हैं। खासकर अमेरिका लगातार कोरोना को लेकर चीन पर निशाना साध रहा है। अब इजरायल में चीनी दूतावास के अंदर राजदूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 58 साल के डू वेई ने फरवरी महीने में इजरायल में चीनी राजदूत का कार्यभार संभाला था।

डू वेई की मौत की पुष्टि इजरायल ने कर दी है। अभी 2 दिन पहले ही चीनी राजदूत ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की उन टिप्पणियों की आलोचना की थी जिसमें इजराइल में चीन के निवेश की निंदा की गई थी और चीन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था।

पोम्पिओ ने इससे पहले ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि ‘हमने इस संबंध में जो खुफिया जानकारी एकत्र की है, मैं उसके बारे में नहीं बता सकता, लेकिन हमारे पास इतनी जानकारी है कि हम अब हमें इस बात पर पूरा भरोसा है। हमने इस बात के सबूत देखे हैं कि यह वायरस संभवत: ‘वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान से निकला है।’

उन्होंने कहा था कि ‘मैंने इस बात को अस्वीकार करने वाले सबूत भी देखे हैं। हमें इस बात की तह तक जाना चाहिए, इसलिए हम पिछले कई महीनों से कह रहे हैं कि पश्चिमी देशों को इस सूचना तक पहुंच मुहैया कराई जाए।’ उन्होंने आरोप लगाया था कि चीन ने महामारी की सूचना साझा करने में देरी की।

बहरहाल इजरायल में नई सरकार के शपथ ग्रहण करने से कुछ देर पहले चीनी राजदूत की लाश उनके घर में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी तक डू वेई की मौत किस वजह से हुई है? इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

शुरुआती जांच में चीनी राजदूत के हर्टजलिया स्थित उनके घर पर किसी तरह के हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। कमरे के बिस्तर पर मृत मिले चीनी राजदूत के बारे में कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक से संभवत: उनकी मौत हुई है। पुलिस इसे नैचुरल डेथ मानकर चल रही है क्योंकि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।

डू वेई इससे पहले यूक्रेन में चीन के राजदूत थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा हैं। हालांकि मौत के वक्त घऱ का कोई भी सदस्य इजरायल में नहीं था। इजरायली विदेश मंत्रालय के डॉयरेक्टर जनरल युवाल रुस्तम ने चीन के डिप्टी एम्बेसडर डॉय यूमिंग से बात तक शोक प्रकट किया है.