Coronavirus Covid 19: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर आई है। महज खांसी आने पर एक शख्स ने अपने दोस्त को गोली मार दी। यह मामला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा इलाके का है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैंथली गांव में मंगलवार (14 अप्रैल, 2020) की रात गुल्लु और प्रशांत नाम के दो युवक आपस में लुडो खेल रहे थे।

लुडो खेलने के दौरान प्रशांत को अचानक खांसी आ गई। यह बात गुल्लू को इतनी नागवार गुजरी कि उसने प्रशांत से कहा कि – कोरोना फैलाएगा क्या? इतना कहने के बाद गुल्लू ने प्रशांत की जांघ में गोली दाग दी।

गोली लगने की वजह से प्रशांत वहीं निढा़ल हो गया जबकि उसका साथी गुल्लू मौके से फरार हो गया। जल्दी ही इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल प्रशांत की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इधर इस घटना को अंजाम देने के बाद गुल्लू फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्दी ही आरोपी गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी कहा जा रहा है कि घटना के वक्त वहां इन दोनों के 2 और दोस्त मौजूद थे। यह भी बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं किया था।

बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। आपको बता दें कि इस वक्त देश कोविड-19 वायरस के खतरे से जूझ रहा है। देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार हो गई है। अब तक करीब 300 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।

कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान किसी को भी गैरजरुरी घर से निकलने की मनाही है और भीड़ लगाने की भी मनाही प्रशासन की तरफ से है। केंद्र तथा सभी राज्य सरकारें लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग बना कर रखने और मास्क पहनने की अपील भी कर रही हैं।