Hazrat Nizamuddin Markaz Connection With Delhi Riots: दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि दिल्ली हिंसा के एक आरोपी का हजरत निजुमाद्दीन मरकज से भी लिंक है। पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी को शिव विहार में एक स्कूल के बाहर हिंसा हुई थी। जांच में खुलासा हुआ है कि स्कूल के मालिक फैजल फारुक का Pinjra Tod, Jamia Coordination Committee, हजरत निजामुद्दीन मरकज, देवबंद और कुछ अन्य मुस्लिम संगठनों के सदस्य से संपर्क हैं। कॉल डिटेल से पता चला है कि काफी गहरी साजिश रची गई थी।

आपको बता दें कि हजरत निजामुद्दीन मरकज इससे पहले कोरोना वायरस हॉटस्टॉप बनने की वजह से चर्चा में आया था और अब इसके तार दिल्ली हिंसा से जुड़ रहे हैं। मार्च के महीने में जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 2300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल और क्वरान्टीन सेंटर भेजा गया था। अब पुलिस का दावा है कि राजधानी पब्लिक स्कूल के बाहर हुई हिंसा को भड़काने की साजिश फारुक ने रची थी। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस की उस ब्रीफ नोट से हुआ है जिसे बुधवार (03-06-2020) को पुलिस के प्रवक्ता ने मीडिया के सामने रखा था।

पुलिस नोट के मुताबिक फारुक दिल्ली में हिंसा शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को देवबंद भी गए थे। इस नोट में यह भी बताया गया है कि 24 फरवरी को मुस्लिम परिवारों के बच्चे अपने पिता के साथ पहले ही स्कूल से घर चले गए। इस मामले में DRP Convent Public School के मालिक और मैनेजर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

यह स्कूल राजधानी स्कूल से सटा हुआ है। पुलिस के मुताबिक राजधानी स्कूल के छत पर उपद्रवी गोलियों के साथ मौजूद थे। वहां से पेट्रोल बम, एसिड औऱ ईंट-पत्थऱ भी फेंके गए थे। उपद्रवी रस्सी के सहारे राजधानी स्कूल से DRP Convent School के परिसर में उतरे थे और भीड़ ने स्कूल में आग लगा दी थी। इतना ही नहीं DRP Convent School के अंदर ऱखे कम्प्यूटर और अन्य कीमती सामान भी भीड़ ने लूट लिए थे।

पुलिस का यह भी कहना है कि राजधानी स्कूल के सामने स्थित एक बिल्डिंग को भी उपद्रवियों ने फूंक दिया था। यह ‘Anil Sweets’ की बिल्डिंग थी। यहां काम करने वाले दिलबर नेगी इस बिल्डिंग में फंस गए थे और बाद में उनकी जली हुई लाश मिली थी।

इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और फारुक उनमें से एक हैं। पुलिस का कहना है कि फारुक के कहने पर ही DRP Convent School, दो पार्किंग स्थल और अनिल स्वीट्स की बिल्डिंग को साजिशन तबाह कर दिया गया है। यह प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के मुताबिक जुटाया गया सबूत है। इसमें डीआरपी स्कूल और राजधानी स्कूल के गार्ड का बयान भी शामिल है।