देश अभी कोरोना जैसे घातक संक्रमण से लड़ रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक के बेटे का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में देश की तुलना अमेरिका से करते हुए कहा गया है कि उन्हें भारत ने कुछ भी नहीं दिया जबकि अमेरिका में उन्हें प्यार, सम्मान, दौलत सबकुछ मिला। दरअसल उत्तर प्रदेश की बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक उमेश मलिक के बेटे शुभम पिछले 8 साल से अमेरिका में रह रहे हैं। बताया जाता है कि शुभम मलिक अमेरिका की वर्जीनिया विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। शुभम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें हिन्दुस्तान और अमेरिका में क्या कुछ मिला है।

भाजपा विधायक के बेटे ने अमेरिका औऱ भारत की तुलना करते हुए लिखा कि ‘यूएसए ने मुझे सम्मान, शिक्षा, प्यार, पहचान, पैसा, विश्वास, ज्ञान, सच्चे दोस्त, शोहरत और खुशी दी। इसकी तुलना में भारत ने मुझे अनादर, अनदेखी, नफरत, अज्ञान, मेरा मजाक बनाया, भड़काया, फर्जी दोस्त, अंधकार दिया जिसकी वजह से मैं उदास रहा।’ शुभम मलिक के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक ओर अमेरिका का झंडा है तो दूसरी ओर तिरंगा भी नजर आ रहा है। अंत में उन्होंने यह भी लिखा कि ‘यहीं वजह है कि अब मैं कभी वापस नहीं लौटूंगा।’

उमेश मलिक साल 2012 में बुढ़ाना विधानसभा से चुनाव लड़े थे मगर वो हार गए थे। इसके बाद साल 2017 में हुए उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने यहां से जीत दर्ज की थी। उनके बेटे का इंस्टाग्राम पोस्ट अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया है और कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इधर अपने बेटे का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद भाजपा विधायक अब सफाई दे रहे हैं।

उमेश मलिक की तरफ से कहा गया है कि हैकरों ने उनके बेटे का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया और फिर उसपर ऐसे पोस्ट डाल दिये। इतना ही नहीं भाजपा विधायक ने इस मामले में तहरीर भी दी है और कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि विधायक उमेश मलिक मुजफ्फरनगर की तहसील बुढ़ाना के फुगाना थाना क्षेत्र स्थित गांव डूंगर के रहने वाले हैं। उमेश मलिक ने एमएससी और एलएलबी कर रखी है।