बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्रूज (Cruise Drugs Case) पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी है। जहां एक तरफ आर्यन खान को इस केस में क्लीन चिट मिली तो दूसरी तरफ जांच में कई गंभीर विसंगतियां पाई गई। इसके अलावा अब समीर वानखेड़े पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इस केस में कई ऐसे कारण रहे, जिनके चलते आर्यन खान को क्लीन चिट मिली है।
समीर वानखेड़े पर गंभीर सवाल: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विशेष जांच दल (SIT) ने यह बात दर्ज की है कि समीर वानखेड़े की अध्यक्षता वाली जांच टीम ने आर्यन को किसी न किसी तरह फंसाने की कोशिश की होगी। एसआईटी की आंतरिक रिपोर्ट कहती है कि यह बात अजीब है कि अरबाज मर्चेंट द्वारा साफ मना करने के बावजूद जांच अधिकारी ने औपचारिक रूप से आर्यन के मोबाइल फोन को जब्त किए बिना उसकी व्हाट्सएप चैट को खंगाल डाला। केस में जैसे लगता है कि जांच अधिकारी को किसी तरह आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग मामले में फंसाने के लिए प्रेरित किया गया था।
जांच में नियमों का नहीं हुआ पालन: एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, ड्रग केस में आर्यन खान को हिरासत में लेने वाली टीम ने कई नियमों का पालन नहीं किया। मसलन, क्रूज केस पर छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग, आरोपी की मेडिकल जांच और व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) के आधार पर लगाए गए आरोपों में सबूतों की पुष्टि जैसे अनिवार्य नियमों का पालन नहीं हुआ। मामले में आर्यन खान की भूमिका पर एनसीबी और एसआईटी के मुताबिक, आरोप का मूल आधार ये रहा कि आर्यन का दोस्त अरबाज उनके लिए मादक पदार्थ ले जा रहा था पर इस तथ्य को साबित नहीं किया गया और उसे भ्रामक पाया गया।
आर्यन को किस आधार पर मिली क्लीन चिट: ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के कई कारण रहे जैसे, अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) ने अपने बयान में कहा था कि उसके पास से बरामद ड्रग्स आर्यन खान के लिए नहीं थी। इसके अलावा, ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन का मेडिकल नहीं करवाया गया था, इसलिए यह साबित नहीं हो सका कि आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं? वहीं, अरबाज ने अपने बयान में यह भी कहा था कि आर्यन ने क्रूज पर ड्रग्स ले जाने से मना किया था और किसी भी ड्रग पैडलर ने आर्यन को ड्रग्स सप्लाई करने की बात नहीं कही थी। ड्रग चैट्स (Drugs Chat) को लॉस एंजिल्स में साल 2018 के संदर्भ में गलत तरीके से पेश किया गया था, साथ ही चैट की जांच से यह साबित नहीं होता कि आर्यन किसी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा था।
आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत: आर्यन खान (Aryan Khan) के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला कि उन्होंने या तो मादक पदार्थ का सेवन किया, उसे खरीदा या वह किसी षडयंत्र में शामिल थे। इसके अलावा, यह बात भी साबित नहीं पाई कि आर्यन किसी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा थे। इसलिए उनके खिलाफ आरोप कानूनी तौर पर नहीं टिक पाएंगे। ड्रग केस में जब समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से पूछा गया कि उन्होंने आर्यन खान को गिरफ्तार क्यों किया, जबकि उनके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला तो वानखेड़े ने कहा कि उन्हें एक रोलिंग पेपर मिला है। उन्हें तब याद दिलाना पड़ा था कि रोलिंग पेपर कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं है और कई लोग इसका इस्तेमाल तंबाकू को रोल करने के लिए करते हैं।