तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से दिल को दुखाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया। वह 14 साल का था। उसने सुसाइड करने से पहले अपनी मां को एक मैसेज भेजा और फिर हाईराइज बिल्डिंग की 35वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बिल्डिंग से गिरते ही उसकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर बच्चे ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
बेटे ने मां को भेजा यह मैसेज
रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे ने सुसाइड करने से पहले मां को मैसेज भेजा था। उसने मैसेज में लिखा था कि ‘इस बात का दुख है कि मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है, मेरे छोटे भाई का ख्याल रखना।’ उसका मैसेज मिलते ही मां घबरा गई। वह फौरन अपने घर पहुंची और बेटे को खोजने लगी मगर उसकी कहीं पता नहीं चला। रात लगभग दो बजे के आस-पास मां ने पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई।
बाद में जानकारी मिली की लड़का बिल्डिंग के दूसरे ब्लॉक से कूद गया था। जानकारी के अनुसार, उसके माता-पिता प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उसका एक छोटा भाई भी है। फिलहाल माता-पिता बेसुध हालत में हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीलगिरी में 40 दिनों में 10 बाघों की रहस्यमय मौत
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने बाघों की मौत के बाद तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में अधिकारियों की एक टीम भेजी है। नीलगिरी में केवल 40 दिनों के भीतर 10 बाघों की रहस्यमय मौत हुई है। केंद्रीय प्राधिकरण की टीम इस मौत की वजहों की जांच करेगी। जांच टीम में महानिरीक्षक (IG) मुरली कुमार, केंद्रीय वन्यजीव अपराध शाखा दक्षिण क्षेत्र के निदेशक किरूबा शंकर और केंद्रीय वन्यजीव अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक रमेश कृष्णमूर्ति शामिल हैं।