मुंबई में पुलिस ने चार महिलाओं समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ बच्चा बेचने वाले एक गिरोह के पर्दाफाश का दावा किया। गोद लेने के नाम पर ये महिलाएं बच्चों को दो लाख रुपए से चार लाख रुपए तक में बेचने के धंधे में कथित तौर पर संलिप्त थीं । इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शहर पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले सप्ताह के अंत में इस गिरोह का पर्दाफाश किया।
दो और महिलाएं ली गई हिरासत मेंः पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने बताया कि खास सूचना के आधार पर कदम उठाते हुए अपराध शाखा की यूनिट छह ने मनखुर्द में साठे नगर में एक मकान पर छापा मारा और पूछताछ के लिए एक महिला को पकड़ा। उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बच्चा बेचने के गिरोह में शामिल उसी इलाके से दो और महिलाओं को हिरासत में लिया।
National Hindi News, 02 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
दो से चार लाख रुपए में दिलवाती थी बच्चेः इसके बाद एक और महिला की भूमिका का पता चला। पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं कमजोर तबके की नई-नई मां बनी महिलाओं से संपर्क करती थीं और दो लाख से चार लाख रुपए में बच्चे को ‘‘गोद’’दिलवाती थीं। इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। यह गिरोह घर के नवजात शिशुओं को उनके माता-पिता से खरीदकर 2 से 5 लाख रुपए में बेच दिया करते थे। जानकारी के मुताबिक यह गिरोह गरीब घर के नवजात शिशुओं को खरीदकर उन्हें निःसंतान दंपत्तियों को बेचा करते थे और लाखों रुपए ऐंठता था। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें दो निःसंतान पिता भी शामिल हैं जिन्होंने इस रैकेट से 2 से 5 लाख रुपए में बच्चा खरीदा था।