Raipur Woman Suicide: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर लगातार परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आत्महत्या कर ली। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार महिला, मनीषा गोस्वामी ने अपने सुसाइड वीडियो में आरोप लगाया कि उसके पति आशुतोष गोस्वामी, उसके देवर और सास-ससुर उसे परेशान कर रहे थे।
इसी साल जनवरी में हुई थी शादी
रिपोर्ट के अनुसार उसने दावा किया कि इस साल जनवरी में शादी के बाद से उसे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था। मनीषा ने कहा, “मैं अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हूं और मेरे पिता ही घर चलाने वाले अकेले कमाने वाले हैं। मैं अपने ससुराल वालों के बर्ताव से तंग आ गई हूं।”
वीडियो में मनीषा ने कहा कि उसके पास “कोई और रास्ता नहीं बचा” था और वह “जिंदगी से थक गई थी,” उसने यह भी कहा कि उसके पति ने उसे “बिना किसी गलती के” दो बार मारा था और उसकी सास ने उसका साथ दिया था। उसने दहेज और दूसरे मुद्दों पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया, और कहा कि वह अपनी 10 महीने की शादी में “दस दिन भी” खुश नहीं रही।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनीषा के पिता न्याय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए डीडी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांचकर्ता महिला की मौत की वजह बनने वाली घटनाओं का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सबूतों की भी जांच कर रहे हैं।
