Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को एक शख्स ने ज्याद फोन का यूज करने और खाना समय पर नहीं परोसने पर गुस्सा होकर अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया। पीड़िता ने कथित तौर पर उसे खाना परोसने में देरी की थी, इस बात से तिलमिलाया शख्स उसे जान से मार डालने को आमदा हो गया। पुलिस ने जानकारी दी।
फोन पर बात कर रही थी पत्नी
पति द्वारा किए गए इस अमानवीय हरकत में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास नगर के रहने वाले सुनील जगबंधु ने अपनी पत्नी सपना से खाना परोसने के लिए कहा। लेकिन वो अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थी और उसे खाना परोसने में देरी कर रही थी।
यह भी पढ़ें – फोन पर पत्नी को बात करता देख पति ने पार की पागलपन की हदें, जानवरों वाला किया काम, शव को नहलाया फिर पहुंचा मंदिर और…
इस बात को लेकर उनके बीच बहस हुई, जिसके बाद जगबंधु ने अपनी पत्नी को घर की दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया। पूरे मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। सपना की हालत गंभीर है और उसे रायपुर के डीके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – ‘घर पर बैठकर सारा दिन खाता रहता है…’, नोएडा इंजीनियर सुसाइड केस में ‘लिव-इन’ गर्लफ्रेंड पर आरोप, नोट ने खोले ये राज
बता दें कि ये इस तरह की पहली घटना नहीं है। अक्तूबर में कानपुर से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां एक पति ने फोन पर ज्यादा बात करने के कारण पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी ने घर के सीसीटीवी कैमरों को बंद किया और फिर पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
पत्नी के घंटों फोन पर बात करने से थी दिक्कत
इस संबंध में आरोपी के ही मकान में रहने वाले अन्य किराएदार ने बताया था कि पत्नी के फोन पर बात करने से शख्स खफा रहता था। पत्नी घंटों फोन पर बात करते रहती थी, पर किससे करती थी ये नहीं पता। इस बात के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था, आखिरकार उसने उसकी हत्या कर दी।