महाराष्ट्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां छत्रपति संभाजीनगर नगर में तीन नाबालिग लड़कियों ने कथित तौर पर पैसे कमाने और बेहद लोकप्रिय बीटीएस पॉप बैंड के सदस्यों से मिलने साउथ कोरिया जाने के लिए खुद के किडनैपिंग की साजिश रची। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी।

लड़कियों ने पैसे कामने के लिए पूरा प्लान बनाया

ओमेरगा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि धाराशिव जिले की रहने वाली लड़कियों में से एक 11 साल की और दो 13 साल की हैं। वे पैसे कमाने के लिए पुणे जाने का प्लान बना रही थीं, जिसकी उन्हें साउथ कोरिया जाकर अपने पसंदीदा के-पॉप बैंड के सदस्यों से मिलने के लिए जरूरत थी।

यह भी पढ़ें – पति का बंटवारा! पत्नी को किन्नर के साथ बांटना पड़ेगा हसबेंड, पुलिस ने कराया प्यार का अनोखा समझौता

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को धाराशिव पुलिस को उनके हेल्पलाइन नंबर पर एक शख्स ने कॉल किया, जिसमें दावा किया गया कि जिले के ओमेरगा तालुका से तीन लड़कियों को जबरदस्ती स्कूल वैन में ले जाया गया है। ऐसे में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पाया कि ये नंबर एक महिला का था, जो ओमेरगा से पुणे जा रही राज्य परिवहन बस में ट्रेवल कर रही थी।

यह भी पढ़ें – अजब गजब ! मंदिर में चोर ने बैठकर 15 मिनट तक की पूजा, फिर ले भागा हनुमान जी का चांदी का मुकुट

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बस को राज्य के सोलापुर जिले के मोहोल इलाके से गुजरते समय ट्रैक किया। उन्होंने बताया कि ओमेरगा पुलिस ने मोहोल में अपने साथियों के साथ-साथ मोहोल बस स्टैंड पर दुकान चलाने वाली एक महिला से भी कॉन्टैक्ट किया।

पुलिस ने तीनों लड़कियों को सुरक्षित बरामद किया

महिला की मदद से तीनों लड़कियों को बस से नीचे उतारा गया और स्थानीय पुलिस स्टेशन लाया गया। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता के साथ ओमेरगा पुलिस टीम बाद में वहां पहुंची। अधिकारी ने बताया कि अगले दिन पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि उनकी पुणे जाने, वहां काम करने और पैसे कमाने की योजना है, जिसकी उन्हें साउथ कोरिया जाकर बीटीएस पॉप बैंड के अपने पसंदीदा स्टार्स से मिलने के लिए जरूरत है।