दिल्ली के गाजीपुर में एक सूटकेस में जली हुई लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना की जांच के दौरान पुलिस को एक ऐसी खौफनाक कहानी का पता चला, जो लिव-इन रिलेशनशिप से शुरू होकर एक जघन्य हत्या में खत्म हुई। रविवार सुबह स्थानीय पुलिस को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में एक सुनसान इलाके में एक सूटकेस फेंके जाने की सूचना मिली थी।

सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करना शुरू किया

मौके पर पहुंचने पर पुलिस की टीम को उसमें एक शव मिला। शव पूरी तरह से जला हुआ था। पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया और मामले की तह तक पहुंचने के लिए कई टीमें बनाईं। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने मीडिया को बताया, “शुरू में हमारे पास कोई सुराग नहीं था। बस एक जला हुआ सूटकेस और एक जला हुआ शव था। हमने उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करना शुरू किया, जहां सूटकेस मिला था।”

यह भी पढ़ें – शादीशुदा महिला के प्यार में था किशोर, रिश्ते के बीच आ रहा था प्रेमिका का बच्चा, फिर…, चौंका रहा पूरा मामला

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक हुंडई वर्ना पर फोकस किया, जो संदिग्ध लग रही थी और शव मिलने से कुछ घंटे पहले इलाके से गुजरी थी। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर लोनी निवासी एक शख्स का पता लगाया, लेकिन उसने बताया कि उसने कार अमित तिवारी नामक व्यक्ति को बेच दी है।

आरोपी से शादी करना चाहती थी शिल्पा

पुलिस ने 22 साल के अमित तिवारी का पता लगाया और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने शव की पहचान अपनी 22 वर्षीय चचेरी बहन शिल्पा पांडे के रूप में की। अमित ने बताया कि वो शिल्पा के साथ रिलेशनशिप में था और वे एक साल से साथ रह रहे थे। शिल्पा उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन वो उससे अलग होने की कोशिश कर रहा था।

शनिवार की रात अमित नशे में था, जब उसका शिल्पा से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने शिल्पा का गला घोंट दिया। उसने शिल्पा के शव को एक सूटकेस में भरा और अपने दोस्त और कैब ड्राइवर अनुज कुमार को शव को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया। अनुज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – बिजनस पार्टनर के 2 बच्चों को किया अगवा, हत्या कर कारखाने में लटका दी लाश, जोधपुर में दिल दहलाने वाली घटना

पुलिस के मुताबिक, अमित की मेन प्लानिंग शव को वेसटर्न उत्तर प्रदेश में कहीं ठिकाने लगाने की थी। लेकिन जैसे ही दोनों निकले, उन्होंने दो चेकपॉइंट पार कर लिए और अमित ने शव को कहीं नजदीक में ही ठिकाने लगाने का फैसला किया।

शव वाले सूटकेस को फेंककर आग लगा दी

पुलिस के मुताबिक, अमित ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप से 160 रुपये का डीजल खरीदा। इसके बाद वे एक सुनसान इलाके में पहुंचे और शिल्पा के शव वाले सूटकेस को फेंककर उसमें आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अमित को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है।

जांच में पता चला है कि शिल्पा के माता-पिता गुजरात के सूरत में रहते हैं और वहीं काम करते हैं। अमित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है और गिरफ्तार होने से पहले वो वहां से भागने की योजना बना रहा था।