देश की राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मॉडल टाउन इलाके में कारोबारी और उनकी पत्नी के साथ हथियारों के दम पर लूट के महज 72 घंटे बाद राजधानी में लूट का एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। ताजा मामला ओखला स्थित सराय जुलेना गांव का है। यहां की पूरी घटना संजीवनी केमिस्ट शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे की फुटेज में हथियारबंद बदमाशों को केमिस्ट शॉप में घुसते हुए देखा जा सकता है।

लुटेरों ने दुकान के दो कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर रखकर कैश रजिस्टर को ढूंढने की कोशिश की। मंगलवार (2 जुलाई) को सुबह करीब 5 बजे पीसीआर को कॉल पर इस घटना की जानकारी मिली। लुटेरों ने बाइक पर सवार होकर भागने से पहले जितनी संभव हो पाई नकदी लेकर समेट ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने यहां से करीब 1 लाख रुपए की रकम और दो मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया।

डीसीपी (साऊथ-ईस्ट) चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘आईपीसी की धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया है। दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।’ बता दें कि हाल ही में मॉडल टाउन एरिया में कारोबारी वरूण बहल और उनकी पत्नी को कहीं से लौटते समय उन्हीं के घर के बाहर निशाना बनाया गया।

लगातार बढ़ते अपराधों पर बहस के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। जून में केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘शहर में 24 घंटों में मर्डर की नौ घटनाएं हुई हैं। दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिए किसका दरवाजा खटखटाना चाहिए?’ इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने अपराधों का आंकड़ा दिखाते हुए कहा था कि 2018 की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी में अपराधों की संख्या में 10 फीसदी तक की कमी आई है।