बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘Madras Cafe’ में काम कर चुकी अभिनेत्री के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री लीना मारिया पॉल के खिलाफ यह नोटिस जारी किया है। केरल की रहने वाली लीना मारिया पॉल पर बैंक में फ्रॉड करने का आरोप है। यहां आपको बता दें कि लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद कोई शख्स कानूनी तौर पर देश छोड़ कर बाहर नहीं जा सकता।
सीबीआई के अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि ‘हमने लीना मारिया पॉल को पहले भई कई नोटिस जारी किये। उनसे कहा गया था कि वो जांच में सहयोग करें लेकिन उन्होंने किसी भी समन का जवाब नहीं दिया। अब सीबीआई को अंदेशा है कि लीना मारिया देश छोड़ कर फरार हो सकती हैं लिहाजा उनके खिलाफ सर्कुलर जारी किया गया है।
इस मामले में जांच करते हुए सीबीआई की टीम ने पिछले महीने लीना मारिया के केरल और तमिलनाडु स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत अन्य सामान मिले थे। बाद में पुलिस ने एक्ट्रेस के एक सहयोगी अर्चित को गिरफ्तार भी किया था।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने तेलुगु देशम पार्टी के सांसद रायापति संबाशिवा के खिलाफ बैंक फ्रॉड से जुड़े एक मामले में केस दर्ज किया था। कुछ दिनों बाद जनवरी के महीने में टीडीपी नेता के घर पर छापेमारी हुई। दो लोगों ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए टीडीपी नेता से केस को मैनेज करने के लिए घूस की भी मांग की थी।
बाद में इन दोनों की पहचान हैदराबाद के रहने वाले मणिवर्धन रेड्डी और मदुरैई के रहने वाले सेलवम रामाराज के तौर पर हुई थी। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने लीना मारिया पॉल का नाम लिया था और कहा था कि लीना, सुकेश चंद्रशेखर नाम के एक शख्स की पार्टनर है।
यहां आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर कई सारे चीटिंग केस दर्ज हैं। वो इस वक्त एक बड़े नेता से घूस मांगने के आरोप में तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद है। उसपर जज को भी घूस का ऑफर करने का आरोप है।
आपको बता दें कि लीना मारिया पॉल इससे पहले साल 2010 में सुकेश चंद्रशेखर के साथ गिरफ्तार हुई थीं। उस वक्त उनपर केनरा बैंक में 19 करोड़ रुपए की धांधली करने का आरोप लगा था। इन दोनों को दोबारा मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने साल 2015 में गिरफ्तार किया था। उस वक्त इन दोनों पर लोगों से ठगी करने का आरोप लगा था।

