दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। यह घटना रविवार (22 सितंबर) सुबह करीब 11 बजे उस वक्त हुई, जब पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया था। वहीं, वारदात को करीब 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को दबोच नहीं पाई है।
यह है मामला: दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर के पास चेकिंग अभियान चला रखा था। दिल्ली पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) जसमीत सिंह के मुताबिक, ‘‘पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ बदमाश अक्षरधाम से सवारियों को कार में बैठाते हैं और लूटपाट करते हैं। ऐसे में रविवार सुबह अक्षरधाम पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।’’
रुकने को कहा तो चलाने लगे गोलियां: डीसीपी ईस्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने सफेद रंग की एक कार को रुकने का इशारा किया था। ऐसे में बदमाश फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वे गीता कॉलोनी की ओर भागे थे।
24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग: पुलिस का दावा है कि उन्होंने गांधी नगर तक बदमाशों का पीछा किया। हालांकि, वे फरार होने में कामयाब रहे। बता दें कि वारदात को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
लगातार हो रही पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़: गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों व पुलिस के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है। शुक्रवार (20 सितंबर) को ही द्वारका के जाफरपुर कलां में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले नोएडा में 17 सितंबर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लग गई थी।
