दिल्ली के मौरिस नगर इलाके से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां डीयू की छात्रा कॉलेज के लिए लेट हो रही थी। इसलिए उसने ऑनलाइन ऐप की मदद से कैब बुक की। थोड़ी देर बाद कैब आई, ड्राइवर ने उससे आगे बैठने को कहा मगर छात्रा ने मना कर दिया और पीछे की सीट पर बैठ गई। शुरू में तो ड्राइवर ठीक था, इसके बाद उसने लड़की से अजीब तरीके से बात करनी शुरू कर दी।

छात्रा का आरोप है कि पहले तो उसने उसे छूने की कोशिशि की और फिर उसके सामने अश्लील हरकत करने लगा। इस बीच लड़की ड्राइवर की गंदी हरकत देखकर घबरा गई। जब बीच में ड्राइवर ने बीच में एक जगह कार रोकी तो मौका पाकर छात्रा नीचे उतर गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

IIT रुड़की की छात्रा ने ‘जलेबी बाई’ गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में आई बाढ़, खुला रह गया लोगों का मुंह

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब पीड़िता ने अपने कॉलेज जाने के लिए एक कैब बुक की थी। रास्ते में छात्रा ने चालक को उसके सामने अश्लील हरकत करते देखा, जिसके बाद वह बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतर गई और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान लोम शंकर के रूप में हुई है।

डांस करते समय खुल गया लड़की का घाघरा, स्टेज पर उसने ऐसे संभाली सिचुएशन, Viral Video मचा रहा तहलका, देखकर चौंक गए लोग

पुलिस ने बताया कि उसकी कार को जब्त कर लिया गया है और पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा। छात्रा के अनुसार, ड्राइवर ने उसे गंदे तरीके से छूने की कोशिश की और फिर अपने नीजि अंगों को छूने लगा। नॉर्थ कैंपस के पास जब एक बार उसने कार रोकी तो छात्रा घबरा कर बीच रास्ते में ही उतर गई, छात्रा साउथ की रहने वाली है और डीयू में एडमिशन लेने के बाद दो महीने पहले की दिल्ली आई है। उसके अनुसार, उसने जो अनुभव किया है वह जिंदगी भर तकलीफ देने वाला है, फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बारे में लोग सोशल मीडिया पर भी बात कर रहे हैं, कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी और महिला के साथ इस तरह की हरकत न हो।