यूपी के बुलंदशहर में एक पति ने पत्नी की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलर हायर किया। हालांकि अपराधी ने पैसे लेने के बाद उसे ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने सुपारी किलर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
पुलिस के अनुसार, सुपारी किलर का नाम बलली है। उसने बीते 15 नवंबर को प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की एक टीम इस अपराध में शामिल लोगों का पता लगा रही है। फिलहाल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुपारी किलर बबली ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि तेजपाल ने अपनी पत्नी की हत्या करवाने के लिए उसे 6 लाख 20 हजार रूपये दिए थे। वह उसकी पत्नी का ही खून करने वाला था मगर तभी एक परेशानी खड़ी हो गई और उसने अपना इरादा बदल लिया।
सुपारी किलर ने बताई पति को मारने की वजह
पुलिस की पूछताछ में सुपारी किलर बबली ने बताया कि उसने तेजपाल की पत्नी का खून इसिलए नहीं किया क्योंकि उसे सीसीटीवी में दिखने का डर था। जिससे वह पकड़ा जाता। उसका कहना था कि उसे पैसे मिल गए थे तो अगर वह मर्डर नहीं करता तो उसे पैसे लौटाने पड़ते। इसलिए उसने प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल को ही गोली मार दी।
पुलिस ने सुपारी किलर बबली और उसके सहयोगी के पास से 3 लाख रूपये, एक तंमचा औऱ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, बबली औऱ उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को पूछताछ के बाद देल भेजा जाएगा। आरोपियों के इस खुलासे से प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल की पत्नी और परिजन हैरान हैं। उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।