उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ऐसा मामला आया है जो दर्शाता है कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम देने में हिचक नहीं रहे हैं। इस बार गंभीर बात यह है कि एक बुजुर्ग महिला सुबह मॉर्निंग वाक पर निकली थी कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने कान की बालियां लूट लीं। इस घटना के चलते करीब 80 साल की महिला बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान संतोष देवी के रूप में हुई है। बुजुर्ग महिला, प्रताप विहार पुलिस चौकी के पास टहलने के लिए निकली थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसे निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि महिला बुलंदशहर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की मां है।
पुलिस ने कहा- आरोपियों की तलाश जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी-1) गाजियाबाद, निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी क्राइम और एसपी सिटी की निगरानी में पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर घटना की जांच कर रहे हैं। विजय नगर थाने में दर्ज मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक के भाई ने बताई पूरी कहानी
घटनाक्रम के बारे में बताते हुए महिला के बेटे जीतपाल ने बताया कि बीते शुक्रवार को उनकी मां सुबह पांच बजे के करीब टहलने निकली थीं। टहलने के दौरान वह फूल लेने के लिए रास्ते में रुकी थी, तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें अपनी तरफ आने का इशारा किया। जीतपाल के मुताबिक, मां को लगा कि उनसे कोई रास्ता पूछ रहा है ऐसे में वह उनके नजदीक चली गई। नजदीक पहुंचने पर बदमाशों ने मां को चाकू दिखाया और कान की बालियां नोंचकर भाग गए। इस कारण मां के कान फट गए।
पुलिस वालों से मांगी मदद तो करने लगे सवाल- परिजनों का आरोप
इस मामले में महिला के परिजनों का पुलिस पर आरोप यह कि घटना के बाद मां को पुलिस की गाड़ी दिखी तो उन्होंने मदद मांगी लेकिन उल्टा पुलिसवालों से उनसे ही सुबह जल्दी टहलने को लेकर सवाल करने लगे। चौधरी के मुताबिक, घटना के बाद जब मां घर आई तो मैंने उठने के बाद देखा कि उनके कानों पर चोट लगी हुई थी। विजय नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 (डकैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब तक, पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।