महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के खिलाफ फेसबुक पर अनाप-शनाप लिखने और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एक 50 साल की महिला को साइबर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिला कई सालों से ऐसा करती चली आ रही थी। इस मामले में आरोपी महिला को अदालत ने 15 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
अमृता फडणवीस के फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर रही थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह बीते दो सालों से अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के फेसबुक पेज पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां करती रही थी। 50 वर्षीय आरोपी महिला की पहचान स्मृति पांचाल के रूप में हुई है।
दो साल में बनाए 53 फेक फेसबुक और 13 जीमेल अकाउंट
आरोपी महिला ने बीते दो सालों में कई बार अमृता फडणवीस के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया था। पुलिस के मुताबिक महिला ने इन दो सालों में करीब 53 फेक फेसबुक अकाउंट और करीब 13 जीमेल अकाउंट तैयार किए थे। बताया जा रहा है कि महिला द्वारा आपत्तिजनक कंटेंट डालने के संबंध में साइबर सेल को शिकायत दी गई थी।
फर्जी अकाउंट्स से महिला करती थी आपत्तिजनक पोस्ट
एक अधिकारी ने बताया कि स्मृति पांचाल ने कथित तौर पर 53 फर्जी फेसबुक आईडी और 13 जीमेल अकाउंट की मदद से इस काम को अंजाम देती थी। इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के बाद एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस दौरान महिला से उसके मकसद के बारे में पूछताछ की जाएगी और फर्जी अकाउंट की जांच भी की जा रही है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला स्मृति पांचाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 (पहचान छुपाकर धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।