दिल्ली से सटे नोएडा में यू-ट्यूब की मदद से लूटपाट का एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने बीएससी के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र के पास से 10 सोने की चेन, 5 हजार रुपए, बाइक और सोना गलाने का उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान अभिषेक ओझा के रूप में की गई है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अभिषेक पिछले एक साल में 50 से ज्यादा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
कैब का बिजनेस करने के लिए करता था लूटः पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक आगरा के एक कॉलेज में बीएससी का छात्र है। आरोपी कैब का बिजनेस करना चाहता था जिसके चलते वह एक साल से लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था। आरोपी लूटी हुई चेन बेचकर उससे कमाए पैसों को जमा कर कैब का बिजनेस करना चाहता था।
National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
यू-ट्यूब पर सीखे चोरी के तरीकेः पुलिस ने बताया कि अभिषेक जैकेट पहनकर लूट की वारदात को अंजाम देता था। वह यू-ट्यूब वीडियो देख कर चेन स्नेचिंग के नए-नए तरीके सीखता था और लूटपाट करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी जैकेट पहनकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था, जिससे उस पर किसी को शक न हो। यही नहीं वारदात के समय वह हेलमेट लगाता था और बाइक के नंबर पर टेप चिपका देता था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचानः पुलिस ने बताया कि आरोपी सुबह और शाम के समय लूटपाट के लिए निकलता था और चेन लूटकर फरार हो जाता था। उसने सेक्टर- 1, 12, 19, 26, 27 और 41 में ही अधिकांश घटनाओं को अंजाम दिया है। शिकायत मिलने पर इस मामले में जब इन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक ही बाइक से लूट की घटनाओं को अंजाम देने का मामला सामने आया। इसके बाद आरोपी का पता लगाकर पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।