यूपी के अयोध्या से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां कैंट थाना क्षेत्र से सहादतगंज मुरावन टोला में सुहागरात पर दूल्हे ने कथित तौर पर दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके के लोग दंग है। शादी के अगले दिन दुल्हन खुशी-खुशी विदा होकर घर आई, मंगल गीत गाए गए, रस्में निभाई गई, घर में पकवान बनें… हर तरफ खुशी का मौहाल था मगर इसके बाद सुहागरात पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी।
सुहागरात के अगले दिन जब रिसेप्शन होना था उस दिन घर में मातम पसर गया, खुशियां पल भर में बिखर गईं। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। दरअसल, सुहागरात के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं आए। घरवालों ने उन्हें बुलाया मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई, इसके बाद उन्होंने जब दरवाजा खोला को कमरे का भयावह मंजर देख दंग रह गए।
इस हाल में मिले दोनों के शव
घरवालों के अनुसार, एक तरफ बेड पर दुल्हन की लाश पड़ी थी दूसरी ओर पास में ही दूल्हा फंदे से लटक रहा था। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, इसी से राज से पर्दा उठा है आखिर दोनों की मौत कैसे हुई और क्यों हुई?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे रात के 12 बजे के बाद दुल्हन की गला दबाकर हत्या की और फिर थोड़ी ही देर बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि दूल्हे ने ऐसा क्यों कि यह सभी के लिए रहस्य बना हुआ है। पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।
बीते 7 मार्च को प्रदीप की शादी मानतू राम की बेटी शिवानी से हुई, मानतू राम दिल्ली के लोहामंडी में ठेला चलाने का काम करते हैं। शिवानी भी उनके साथ ही दिल्ली में ही रहती थी। उसने 8वीं क्लास तक पढ़ाई की है।
यह भी बात सामने आई है कि प्रदीप के पिता भग्गन की कुछ साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, प्रदीप दो भाई और तीन बहन है। इस खबर से परिजन सदमे में है, गांव में घटना की चर्चा है।
दंपति ने पड़ोसी की बेटी को मारकर दफनाया, इस वजह से मासूम को दी दिल दहलाने वाली मौत