पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के चार साल के बेटे व्योम का पता चल गया है। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक बोर्डिंग स्कूल ने पुष्टि की है कि पिछले महीने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले बेंगलुरु के इंडीनियर अतुल सुभाष का बच्चा उसके होस्टल में रह रहा है।
बच्चे के स्कूल में एडमिशन की पुष्टि की
अतुल की मौत के बाद बच्चे के ठिकाने की जांच के बाद स्कूल ने बेंगलुरु पुलिस को ये जानकारी दी। स्कूल के प्रिंसिपल ने मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन को एक पत्र भेजकर बच्चे के स्कूल में एडमिशन की पुष्टि की। लेटर में स्पष्ट किया गया कि चार साल के बच्चे ने नर्सरी में दाखिला लिया था।
पत्र में लिखा गया कि बच्चे की मां निकिता सिंघानिया ने उसकी एडमिशन प्रक्रिया पूरी की थी। उन्होंने ये भी दावा किया था कि वो बच्चे की सोल पेरेंट (एकमात्र अभिभावक) हैं, उन्होंने एडमिशन फॉर्म से पिता का डिटेल भी हटा दिया था।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार स्कूल ने यह भी बताया कि सर्दियों की छुट्टियों के दौरान बच्चे को लेने कोई नहीं आया था और होस्टल में उसके लिए स्पेशल अरैंजमेंट की गई थी। इस बात का खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब अतुल सुभाष की मां ने अपने पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हालांकि, कोर्ट ने उसे यह कहते हुए कस्टडी देने से इनकार कर दिया कि वह बच्चे के लिए “वो अजनबी” हैं।
यह भी पढ़ें – कहां है अतुल सुभाष का बच्चा? सुप्रीम कोर्ट में निकिता सिंघानिया ने दी जानकारी, कस्टडी मांगने वाले दादी-बाबा को लगा झटका
मंगलवार को, अतुल सुभाष की पत्नी ने पहली बार खुलासा किया कि उनका बच्चा हरियाणा के फरीदाबाद में एक बोर्डिंग स्कूल में है और जल्द ही उसे उसकी मां से मिलने के लिए बेंगलुरु ले जाया जाएगा। अतुल सुभाष ने पिछले महीने कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी की 3 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग के कारण आत्महत्या कर ली थी।
पिछले सप्ताह सशर्त जमानत दी गई
बाद में, निकिता, उसकी मां और भाई को अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्हें पिछले सप्ताह सशर्त जमानत दी गई है। इस बीच, निकिता के परिवार ने अतुल सुभाष पर बड़ी मात्रा में दहेज मांगने का आरोप लगाया, जिसके कारण कथित तौर पर उसके पिता की मौत हो गई।
हालांकि, अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने अपने पोते की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने निकिता सिंघानिया पर बच्चे की देखभाल के बहाने पैसे लेने के लिए उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।